सुहागरात पर ठंडे हो गए दूल्हे के अरमानः दुल्हन बोलीः मुझे छुआ तो…!

The groom's desires cooled down on the wedding night: The bride said: If you touch me...The groom's desires cooled down on the wedding night: The bride said: If you touch me...

बरेली। यूपी के बरेली में सुहागरात पर एक दुल्हन ने अच्छा-खासा बखेड़ा खड़ा कर दिया। जैसे ही दूल्हा अपने बेडरूम में दाखिल हुआ तो दुल्हन ने दूल्हे से दो टूक कह दी। दुल्हन की बात सुनते ही दूल्हा दुल्हन के पास जाने से पहले ही बेड से नीचे उतर गया और फिर अपना माथा पीटने लगा। इसकी जानकारी जब लड़के के घर वालों को हुई तो उन्होंने दुल्हन को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी, उल्टे जेल भिजवाने की धमकी देने लगी। दूल्हे ने बीवी और उसके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

मामला बारादरी थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले युवक ने बताया पुलिस को बताया कि कि इसी साल जनवरी में उसका निकाह हुआ था। शादी को लेकर सभी खुश नजर आ रहे थे। शादी की सारी रीति रिवाज मनाने के बाद सुहागरात का समय आया तो दुल्हन नखरे करने लगी। पीड़ित युवक ने बताया कि जैसे ही वह सुहागरात पर कमरे में दाखिल हुआ तो उसकी नई नवेली बीवी धमकी देने लगी। उसने कहा कि मुझे छूना मत। अगर तुमने मुझे छुआ तो मैं जहर खा लूंगी। इसके बारे में घर वालों को भी नहीं बताना है।

युवक ने कहा कि तीन महीने तक बीवी ने अपने पास तक जाने नहीं दिया। जब उसके पास जाने की कोशिश कि तो वह धमकी देते हुए कहती है कि वह किसी और की है। घर वालों के दबाव में आकर उसने शादी की है। कहती है कि मुझे छोड़ दो। इसकी जिम्मेदारी भी तुम लोगे। युवक ने बताया कि वह धमकी देती रहती कि अगर जोर जबरदस्ती की तो वह पिता को छेड़खानी के आरोप में जेल भिजवा देगी। युवक का कहना है कि उसकी मां दिल की मरीज है। पीड़ित युवक ने बीवी और उसके के खिलाफ जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया है।