

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बीती रात छत पर बने कमरे में सो रहे युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। युवक रात में कमरे में सोने गया था, सुबह उसकी खून से लथपथ लाश मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानसठ कोतवाली क्षेत्र के राजपुर कलां गांव निवासी सन्नी (25) बीती रात अपने घर की छत पर बने कमरे में सोने गया था। सुबह जब उसकी बहन कमरे में पहुंची, तो सन्नी की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और उसकी आंख के ऊपर गहरी चोट का निशान था। बहन की चीख-पुकार सुनकर परिवार वाले और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। परिजन घटना की जानकारी नहीं दे सके।
पुलिस ने पहुंचकर जांच की।
पुलिस ने लिया जायजा सूचना मिलते ही जानसठ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में सन्नी की हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका कि हत्या का कारण क्या था और इसमें कौन शामिल हो सकता है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।