अटेंशन से एक्टर को थी चिढ़, फेमस होने के डर से भागा विदेश, शराब में बर्बाद किए पैसे, अब होता है पछतावा?..!

बॉलीवुड में जो भी कलाकार कदम रखता है, ये सोचकर एंट्री लेता है कि वह ढेर सारा नेम-फेम कमाए। लेकिन, इंडस्ट्री में एक एक्टर ऐसा भी है, जिसने अपनी फिल्म की सफलता के बाद फेमस होने के डर एक्टिंग ही नहीं देश छोड़कर भी चले गए। फिल्मी परिवार से होते हुए भी ये फेम से डर रहे थे। इनके चाचा अपने समय के सुपरस्टार थे तो वहीं चचेरे भाई आज भी बॉलीवुड में पूरा दम-खम रखते हैं। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं। ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि अभय देओल हैं।

परिवार में हैं तीन सुपरस्टार

अभय देओल बॉलीवुड के जाने-माने परिवार देओल परिवार का हिस्सा हैं। उनके बड़े पापा यानी धर्मेंद्र 60-70 के दशक के सुपरस्टार थे। इस उम्र में भी वह काम कर रहे हैं और भाई सनी देओल और बॉबी देओल भी हीरो और विलेन बनकर गर्दा उड़ा रहे हैं। सनी देओल जल्दी ही जाट के जरिए दर्शकों के बीच दस्तक देंगे। वहीं बॉबी देओल लगातार खलनायक के किरदार से लाइमलाइट लूट रहे हैं।

अटेंशन के डर से भागे विदेश

‘देव डी’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभय देओल भी बॉलीवुड के शानदार कलाकारों में गिने जाते हैं। उनके अभिनय की काफी तारीफ भी होती है, लेकिन जब उन्हें सफलता मिली तो वह डर गए। वह अभिनय तो करना चाहते थे, लेकिन फेम से दूर रहना चाहते थे। ह्यूमंस ऑफ बॉलीवुड से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि वह अटेंशन से डील नहीं कर पाए और इसीलिए कुछ समय के लिए विदेश शिफ्ट हो गए थे।

फेम से लगता था डर

अभय देओल के अनुसार, फेम मिलने के बाद उन्हें बचपन के फ्लैशबैक याद आने लगे थे। ये वो समय था जब वह सेंसेटिव थे और उन्हें अटेंशन से चिढ़ थी। अभय देओल ने इसके बारे में बात करते हुए कहा- ‘मुझे पता था कि देव डी एक बहुत बड़ी सफल फिल्म बनने जा रही है। मैं एक्टिंग तो करना चाहता था, लेकिन मैं फेमस नहीं होना चाहता था। मेरे अंदर फेम को लेकर एक स्ट्रगल था। मैंने नकारात्मक बातों पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया। मैंने कुछ मुद्दों को सुलझाया नहीं, इसलिए मैं बस भाग गया। मैं फेमस होने के साथ आने वाली हर चीज से डरता था।’

न्यूयॉर्क में खूब की मौज-मस्ती

अभय देओल ने इसी दौरान खुलासा किया था कि वह देव डी की सफलता के बाद न्यूयॉर्क चले गए थे और वहां जाकर मौज-मस्ती में मग्न हो गए। ये उनके लिए सबसे विनाशकारी समय था। उन्होंने बताया कि वह न्यूयॉर्क जाने के बाद असल में देव डी के कैरेक्टर में चले गए थे। वह खूब शराब पीने लगे थे और पैसे उड़ाने लगे थे। एक्टर ने कहा- ‘मैं जानता था कि मैं वहां नहीं रहने वाला। मैं न्यूयॉर्क में सिर्फ देव डी में निभाई भूमिका निभा रहा था। कोई काम नहीं कर रहा था, बस पैसे उड़ा रहा था।’