भोपाल: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक रेलवे कर्मचारी ने अपनी पत्नी पर उसके साथ मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित युवक लोकेश मांझी, जो रेलवे विभाग में लोको पायलट के पद पर कार्यरत हैं, अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। आरोप लगाने के साथ-साथ उन्होंने अधिकारियों को सबूत के रूप में एक वीडियो भी दिखाया है, जिसमें उनकी पत्नी उन्हें पीटते हुए नजर आ रही है। आखिर क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं।
शादी के बाद बढ़ी परेशानियां
लोकेश मांझी की शादी जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुई थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद पत्नी, सास और साला उनसे पैसों और सोने-चांदी की मांग करने लगे। लोकेश का कहना है कि पत्नी उन्हें माता-पिता और दोस्तों से मिलने तक नहीं देती। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने एक साधारण परिवार की लड़की से शादी करने का फैसला किया था और शादी में किसी भी तरह का दहेज नहीं लिया था। उन्होंने बताया कि हर्षिता के पिता एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं, लेकिन शादी के बाद से ही पत्नी का व्यवहार बदल गया और उसने उनके घरवालों से संपर्क तोड़ने की कोशिश की।
मारपीट के आरोप
लोकेश के अनुसार, पत्नी आए दिन उनके साथ मारपीट करती थी। वहीं जब हालात बिगड़ गए, तो उन्होंने घर में छुपा हुआ कैमरा लगाकर सबूत इकट्ठा किए। लोकेश का कहना है कि 20 मार्च 2025 को पत्नी ने अपनी मां और भाई को बुलाया और उन सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। इस मामले की शिकायत उन्होंने सतना थाने में दर्ज कराई।
मुझे मेरी पत्नी से बचाओ
लोकेश का दावा है कि जब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, तो पत्नी ने आत्महत्या करने और उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, एक बार वह मच्छर मारने की दवा भी पी चुकी है, जिसके बाद से वह काफी परेशान हैं। लोकेश ने कहा, “मैं अजयगढ़ थाने में भी आवेदन पत्र दायर चुका हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इसलिए मैं आपसे न्याय की मांग कर रहा हूं, मुझे मेरी पत्नी से बचाया जाए।”
ये भी पढ़ें: