औंधे मुंह गिरा पैसा, पावर और कनेक्शन, खूबसूरती भी नहीं आई काम, 17 फिल्में कर भी घर बैठी हैं स्टारकिड..!

फिल्मी दुनिया में स्टारकिड्स के लिए काम मिलना कोई मुश्किल बात नहीं है। लेकिन काम मिलने के बाद फैन्स के दिलों में जगह बनाए रखना और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म चलाना हर किसी के वश की बात नहीं है। ऐसे कई स्टारकिड्स फिल्मी दुनिया में एंट्री ले चुके हैं जो चंद फिल्मों के बाद अपने घर बैठ गए। सारा पैसा, पावर और कनेक्शन औंधे मुंह गिरा और फैन्स ने उन्हें घर बिठा दिया। आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी ही स्टारकिड की कहानी जिसके पिता बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे। पति आज भी एक सुपरहिट हीरो के तौर पर जाने जाते हैं। लेकिन इस खूबसूरत एक्ट्रेस का करियर 17 फिल्में करने के बाद भी बुरी तरह फ्लॉप हो गया और आज घर पर बैठी हैं। हम बात कर रहे हैं राजेश खन्ना की बेटी और अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना की। 

हिट फिल्म से किया डेब्यू फिर भी नहीं बनी बात

ट्विंकल खन्ना के पिता राजेश खन्ना बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार रहे थे। ट्विंकल की मां भी अपने समय की हिट एक्ट्रेस रहीं। फिल्मी परिवेश में बड़ी हुईं ट्विंकल ने भी ग्लैमर की चमचमाती दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने का फैसला लिया और डेब्यू करते ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गईं। हालांकि धड़ाधड़ 17 फिल्में करने के बाद भी ट्विंकल खन्ना लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाईं और फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह गईं। साल 1995 में आई फिल्म ‘बरसात’ से ट्विंकल ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में ट्विंकल के साथ बॉबी देओल लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद ट्विंकल को फिल्में मिलने लगीं और डेब्यू के अगले 5 साल में ट्विंकल ने 15 फिल्में कर डालीं। हालांकि इनमें से कुछ ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाईं। 

आमिर खान के साथ की फिल्म और छोड़ दी इंडस्ट्री

ट्विंकल खन्ना ने 90 के दशक के आखिरी सालों में खूब फिल्में करती रहीं लेकिन फ्लॉप की किस्मत नहीं बदल पाईं। लगातार फिल्में फ्लॉप होने के बाद ट्विंकल ने आमिर खान के साथ फिल्म मेला साइन की थी। इसी दौरान ट्विंकल ने शादी करने का फैसला ले लिया। ट्विंकल ने खुद इस किस्से को बताया था। जिसमें ट्विंकल ने फैसला लिया कि अगर आमिर खान के साथ उनकी फिल्म ‘मेला’ भी फ्लॉप हो गई तो वे इंडस्ट्री छोड़ देंगी। हुआ भी ऐसा ही आमिर खान के साथ आई ट्विंकल की फिल्म मेला बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसके बाद ट्विंकल ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अक्षय कुमार से शादी कर ली। ट्विंकल ने एक्टिंग छोड़कर बतौर राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी। 

50 की उम्र में कॉलेज जाकर ली डिग्री

ट्विंकल खन्ना ने एक बार एक्टिंग को अलविदा कहा तो फिर दोबारा मुड़कर नहीं देखा। हालांकि शुरुआत में ट्विंकल ने सारा समय अपने परिवार को दिया और बाद में बतौर राइटर अपने करियर की शुरुआत की। ट्विंकल बतौर राइटर किताबें भी लिख चुकी हैं जो काफी हिट भी रही हैं। इतना ही नहीं ट्विंकल की लेखनी के प्रति दीवानगी इस बात से जाहिर होती है कि 50 साल की उम्र में भी उन्होंने इंग्लैंड से डिग्री हासिल की है। ट्विंकल अब अपने घर पर रहती हैं बेटी का खयाल रखती हैं। वहीं ट्विंकल के पति अक्षय कुमार बॉलीवुड में लगातार फिल्में करते रहते हैं।