हाइवे पर भीषण हादसाः पहले SUV की बस से टक्कर, पीछे से आती बस ने रौंदा, 5 की मौत!

Horrible accident on highway: First SUV collided with bus, then bus coming from behind crushed it, 5 diedHorrible accident on highway: First SUV collided with bus, then bus coming from behind crushed it, 5 died

बुलढाणा। पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। सड़क हादसे में एक बस और एसयूवी की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी वहां पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि खामगांव-शेगांव राजमार्ग पर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की एक बस एक बोलेरो से टकरा गई। उन्होंने बताया कि इसके तुरंत बाद एक प्राइवेट बस ने दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि निजी बस के क्षतिग्रस्त केबिन से ड्राइवर को निकालने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस कर रही जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर वहां पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। वहीं दूसरी और बताया जा रहा है इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं। घायलों को खामगांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि यह भयानक दुर्घटना कैसे हुई और इसमें किसकी गलती थी। पुलिस आगे की जांच कर रही हैं।