Haryana School : हरियाणा के स्कूलों में बच्चो को मिलेगी फ्री किताबें…!

Haryana News : यह खबर हरियाणा के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है। आपको बता दें कि इस साल सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में बच्चों को फ्री पुस्तकें देने के लिए तैयारियां बढ़ा दी हैं। इसके साथ ही सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए पुस्तकों की प्रिंटिंग शुरू कर दी गई है। 

मिली सूचना के अनुसार मार्च के दूसरे हफ्ते में ही सभी स्कूलों में पुस्तकों की सप्लाई भी कर दी जाएगी, साथ ही जिससे बच्चों को ज्यादा दिनों तक इंतजार न करना पड़े और उनकी पढ़ाई पर भी ज़ोर न पड़े। सरकार की सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत कक्षा 1 से 8वीं तक पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए फ्री में किताबें उपलब्ध करवाई जाती हैं। 

साथ ही इस साल भी किताबों की आपूर्ति करने के लिए यह प्रक्रिया तेजी से चल रही है। विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि इस साल मार्च के दूसरे हफ्ते तक किताबों की डिलीवरी सभी स्कूलों में करवा दी जाएगी

8th Pay Commission : नया DA Chart हुआ जारी, फटाफट देखें

इसको लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक की ओर से सभी जिलों के DCP  और DEO को पत्र लिखा गया है। इसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 से 8वीं तक की पाठ्य पुस्तकों और कार्यपुस्तिकाओं की प्रिंटिंग का काम जारी है।