नहीं देखा होगा इतना शैतान बच्चा, खेल-खेल में मारकर तोड़ डाले अपनी ही मम्मी के दांत..!

कुछ बच्चे बड़े ही नटखट और शरारती किस्म के होते हैं। जब तक वे कोई शरारत ना करें, तब तक उनके दिल को चैन नहीं मिलता। हाल में ऐसे ही एक शरारती बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह खेल-खेल में मारकर अपनी मम्मी के ही दांत तोड़ डाले। वीडियो देखने के बाद कई लोगों को बच्चे की ये शरारत बहुत पसंद आई तो कई लोगों ने कहा कि ऐसे शैतान बच्चे ना हो तो ही बेहतर है।

महिला के बेटे ने उस पर ही कर दिया हमला

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बिस्तर पर लेटी हुई है उसका बच्चा उसे कुछ दिखाने को बोलता है। जिस पर वह मान जाती है। फिर बच्चा उस महिला को अपने दोनों हाथ फोल्ड करने को कहता है। इसके बाद वह उसे ब्लैंकेट से ढंक देता है। जब महिला अपने ऊपर चादर डालकर सो जाती है, तब वह बच्चा WWE की तरह कूदकर महिला के चेहरे पर हमला कर देता है, जिससे महिला के दांत टूट जाते हैं। हालांकि ये वीडियो देखने से ही पूरी तरह से स्क्रिप्टेड लग रहा है, जिसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं दिख रहा है। वीडियो को मनोरंज और वायरल करने के उद्देश्य से बनाया गया है।

वीडियो पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @JokerOf_India नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 14 लाख लोगों ने देखा और 3200 लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक शख्स ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बच्चे तो बच्चे होते है। दूसरे ने लिखा- मेरी मौसी का नाती ऐसा ही है, मेरे मौसा जी की छाती पर कूद गया था, सोफे पर चढ़कर। तीसरे ने लिखा- और दो बच्चों को इंटरनेट। चौथे ने लिखा- ऐसे शैतान बच्चे को बांधकर रखना चाहिए।