Viral Dance : आरसी उपाध्याय के ठुमको ने जवानो को किया पानी पानी…!

Haryana Update : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay) का भी एक अलग चार्म है। उन्होंने अपने एनर्जेटिक डांस और दमदार परफॉर्मेंस से बहुत कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। अब लंबे समय बाद आरसी उपाध्याय का नया Stage डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सपना चौधरी के फेमस हरियाणवी गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। खास बात यह है कि इस बार वह सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि रागिनी का भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ पर दिखाया जलवा

हरियाणवी Stage डांसिंग की दुनिया में आरसी उपाध्याय (RC Upadhyay Viral Dance) का भी जबरदस्त जलवा है। उनकी फैन-फॉलोइंग लाखों-करोड़ों में है और उनके Stage शोज को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ती है। इन दिनों आरसी उपाध्याय का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हरियाणवी सुपरहिट गाने ‘तेरी आंख्‍या का यो काजल’ (Teri Ankhya Ka Yo Kajal Dance) पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। वीडियो में आरसी उपाध्याय के एक्सप्रेशन्स और जबरदस्त ठुमके लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।

Muskan Baby : बेबी ने डांस में सपना चौधरी को किया फ़ेल, स्टेज पर मटकाई…

फैंस हुए आरसी उपाध्याय की अदाओं पर फिदा

आरसी उपाध्याय जब भी Stage पर आती हैं, तो उनके फैंस झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। उनके जबरदस्त डांस स्टेप्स और एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस हर किसी को दीवाना बना देती है। इस Viral Dance वीडियो (RC Upadhyay Viral Video) में वह एक टाइट सूट में नजर आ रही हैं और अपने स्टाइलिश अंदाज से हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि Stage पर उनकी हर अदा को देखकर फैंस बेकाबू हो रहे हैं और उनका डांस देखने के लिए लोग तालियों और सीटी की गूंज से माहौल को और भी गरमा रहे हैं।