दो महिलाओं को दिल दे बैठा शख्स, एक ही मंडप में दोनों के साथ रचाई शादी….!

A man fell in love with two women and married both of them in the same mandapA man fell in love with two women and married both of them in the same mandap

Telangana News: तेलंगाना में एक अनोखी शादी देखने को मिली है. यहां एक शख्स ने दो महिलाओं के साथ एक ही समय में शादी कर ली. वह दोनों महिलाओं के साथ प्रेम में था. शख्स का नाम सूर्यदेव बताया जा रहा है, जो लिंगापुर मंडल के गुमनूर गांव का निवासी थी. उसने शादी के एक ही इनविटेशन कार्ड में दोनों महिलाओं के नाम छपवाए और शादी भी एक ही मंडप पर की.

एक ही मंडप में की दोनों से शादी
सूर्यदेव ने शादी का भव्य आयोजन कर झलकारी देवी और लाल देवी से शादी की. शादी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सूर्यदेव दोनों महिलाओं का हाथ पकड़कर फेरे ले रहा है. तीनों के परिवार गांववालों की मौजूदगी में पूरी रीति रिवाज के साथ रस्में निभा रहे हैं. बैकग्राउंड में तेजी से ढोल भी बज रहा है. हर तरफ इस अनोखी शादी की चर्चा की जा रही है.

रीति-रिवाज के साथ हुई शादी
बताया जा रहा है कि सूर्यदेव को झलकारी देवी और लाल देवी से प्यार हो गया था, जिसके बाद तीनों ने मिलकर साथ रहने का फैसला किया. पहले तो गांव के बुजुर्ग इस फैसले के खिलाफ थे, लेकिन बाद में वे भी इसके लिए राजी हो गए. बुजुर्ग ने ही बाद में तीनों की शादी करवाने में मदद की. सूर्यदेव, लाल देवी और झलकारी देवी की शादी का भव्य आयोजन किया गया.

पहले भी सामने आया मामला
बता दें कि भारत में हिंदुओं के लिए एक से ज्यादा शादी करना गैरकानूनी है, हालांकि ऐसा मामला पहली बार नहीं देखने को मिला है. साल 2021 में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में भी एक शख्स ने एक ही मंडप में दो दुल्हनों के साथ विवाह रचाया था. यह शादी भी काफी चर्चा का विषय बनी थी. इसमें तीनों परिवार के सदस्यों ने पूरे रीति-रिवाज और रस्में निभाईं थीं. इसी तरह साल 2022 में झारखंड के लोहरदगा इलाके में एक शख्स ने अपनी 2 प्रेमिकाओं के साथ शादी रचाई थी.