Toll Tax Rule : पूरे देश में इन लोगों को कहीं नहीं देना होगा टोल टैक्स, जानिये नियम…!

Gazab Viral –(Toll Tax Rule) । जब भी कोई वाहनचालक हाईवे पर ट्रेवल करता है तो उन्हें टोल प्लाजा से गुजरने के लिए टोल टैक्स का भुगतान करना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश भर में बहुत से लोग ऐसे भी है, जिन्हें टोल प्लाजा (Toll Plaza) से गुजरने के लिए कोई टोल नहीं देना पड़ता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से हैं वो लोग है, जिन्हें टोल प्लाजा पार करते समय एक भी रुपया टोल (Toll Tax Exemption)नहीं चुकाना पड़ता है।

क्यो जरूरी हैं टोल प्लाजा –

पिछले कुछ समय में कई नए हाईवो और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है।जगह-जगह टोल प्लाजा ।(toll tax rules) इसलिए लगाए गए हैं, ताकि राजमार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों के रखरखाव और सड़क निर्माण हो सकें। इन टोल प्लाजा  को लगाने का  मकसद सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए धन जुटाना है। टोल प्लाजा पर जो टैक्स  लगता है, वो सड़कों की बेहतर गुणवत्ता को बनाए रखता है। इससे वाहनचालकों को भी फायदा(NHAI ke new rules) पहुंचता है। टोल सड़कों के जरिए यात्री को सफर करने में आसानी होती है।

                                           

                        

इन लोगों को नहीं भरना पड़ता टोल-

कई बार आपने भी देखा होगा कि कई लोग नेशनल हाईवे (National Highway)पर बिना टोल दिए साइड से निकलते हैं। ऐसे  में आपके मन में भी यह सवाल आता होगा कि आखिर ऐसा क्यों है। इनको टोल का भुगतान क्यों नहीं करना पड़ रहा है और हम लोग ही क्यों टोल (rules of toll tax payment) भर रहे हैं और क्यों इन लोगों को साइड से बिना टोल टैक्स लिए जाने दिया जा रहा है, तो आपको बता दें कि इनमे वो लोग शामिल होते हैं जो देश की तरक्वी, अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देते हैं।

 

जानिए किन-किन की गाड़ियां है शामिल-

अब आप भी जानना चाहते होंगे कि आखिर कौन से लोग (toll tax free) इसमे  शामिल है तो आपको बता दें कि उसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, किसी भी राज्य के राज्यपाल, लोक सभा अध्यक्ष, चीफ जस्टिस, किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सुप्रीम कोर्ट जज, केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर, हाई कोर्ट जज, हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, सांसद, राज्य सरकार के मुख्य सचिव समेत कई अन्य ऐसे लोगों की गाड़ियां शामिल हैं।इनके साथ ही फायर फाइटर डिपार्टमेंट, शव वाहन और एंबुलेंस को भी टोल प्लाजा पार करने के कोई टोल नहीं देना पड़ता है। इसके अलावा अशोक चक्र, परमवीर चक्र, कीर्ति चक्र, महावीर चक्र, शौर्यचक्र और वीरचक्र से पुरस्कृत लोगों (toll tax on highway) को भी बस अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर बिना टोल दिए जा सकते हैं।