
जुगाड़ के मामले में भारतीयों का कोई सानी नहीं। पूरी दुनिया में अगर कोई मिल जाए तो समझना या तो वह भारतीय होगा या फिर उसके पूर्वज भारतीय रहे होंगे। जुगाड़ एक ऐसी कला है जो जरूरत और समझदारी से मिलकर बनी है। जो सिर्फ तेज खोपड़ी वाले लोगों के पास ही होती है। जुगाड़ का मतलब यह है कि कम संसाधनों में भी अच्छे से काम चला लेना, और इस हुनर में भारत के लोगों का कोई तोड़ नहीं है। चाहे गाड़ी बनाना हो या फिर टूटे हुए टेप रिकॉर्डर को साइकिल के डायनमो से चलाना हो, या पानी की बोतल से शावर बनाना हो, हम इंडियंस के पास हर समस्या का देसी हल मौजूद है।
जुगाड़ में भारतीयों का कोई सानी नहीं
भारत के लोगों के जीवन में जुगाड़ सिर्फ तकनीक तक ही सीमित नहीं है। बल्कि वह ज़िंदगी के हर एक पहलू में देखने को मिलता है। चाहे वो कम पैसे में शादी का इंतज़ाम करना हो या फिर ट्रैफिक में बाइक को जाम से निकालना हो। जुगाड़ हमेशा काम आता है। जुगाड़ एक सोच है, जो हमें बताती है कि “करने से ही होगा।” नहीं हो पाएगा से हो जाएगा तक के रास्ते को ही हम जुगाड़ कहते हैं। कहते हैं कि नासा के वैज्ञानिक भी भारतीय इंजीनियरों के जुगाड़ से हैरान रह जाते हैं। शायद यही वजह है कि भारत में हर घर में एक “जुगाड़ मास्टर” आपको मिल जाएगा, जो टूटी चप्पल से लेकर अंतरिक्ष तक में बिगड़े काम तक को ठीक कर के दे सकता है।
वायरल हुआ जुगाड़ का यह वीडियो
ऐसे ही कुछ जुगाड़ी लोगों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ लोग खेत में खाट लगाकर सोए हुए हैं। उनके सामने एक बाइक खड़ी है और उस पर TV लटकी हुई है। जिस पर इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच चल रहा है। चारपाई पर लेटे लोग मैच का आनंद ले रहे हैं। चूंकि खेत में लाइट की सुविधा नहीं थी तो लोगों ने टीवी को बाइक के बैटरी पर चला लिया। बाइक के पास ही एक बोर्ड रखा हुआ है। जिसमें टीवी का कनेक्शन किया गया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है।