इन तारीखों में जन्‍मे लोगों के साथ निभाना बेहद मुश्किल, अच्‍छे रिलेशनशिप को भी बना देते हैं टॉक्सिक!

It is very difficult to get along with people born on these dates, they turn even good relationships into toxicIt is very difficult to get along with people born on these dates, they turn even good relationships into toxic

Numerology Married Life Prediction: न्‍यूमेरोलॉजी में हर अंक की खासियतें बताई हैं. मूलांक 1 से मूलांक 9 तक के जातकों के करियर, लव लाइफ, मैरिड लाइफ, आर्थिक स्थिति, स्‍वभाव, सेहत आदि के बारे में बताया गया है. यही वजह है कि व्‍यक्ति की जन्‍मतारीख के जोड़ यानी कि मूलांक के जरिए उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है. अंक शास्‍त्र में 2 ऐसे मूलांकों के बारे में जिक्र किया गया है, जिन पर क्रूर व पापी ग्रहों राहु-केतु का सीधा असर होता है. जिसके कारण इन लोगों को समझना और इनके साथ निबाह करना मुश्किल होता है. यही वजह है कि इन लोगों के पार्टनर के साथ रिश्‍ते अमूमन अच्‍छे नहीं होते हैं. कई बार तो इनके रिश्‍ते बेहर टॉक्सिक हो जाते हैं.

जिन लोगों की जन्‍मतारीख 4, 13 या 22 हो उनका मूलांक 4 होता है. अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 4 के स्‍वामी ग्रह राहु हैं, जिससे मूलांक 4 के जातकों पर राहु का प्रभाव रहता है. ये लोग राजनीति में, लीडरशिप में, कारोबार में बहुत अच्‍छे होते हैं. वे अचानक खूब प्रसिद्धि पाते हैं. लेकिन वे बुरी आदतों के शिकार भी जल्‍दी होते हैं. नशे, जुआ आदि की लत में पड़कर वे सब कुछ आसानी से गंवा भी देते हैं.

इन लोगों को बहुत जल्‍दी गुस्‍सा आता है और वे खुद पर काबू नहीं कर पाते हैं. साथ ही बेहद डॉमिनेटिंग भी होते हैं. इनके एक से ज्‍यादा रिश्‍ते होते हैं लेकिन इनकी बनती किसी से नहीं है. यही वजह है कि इनका बार-बार ब्रेकअप होना आम बात है, साथ ही तलाक भी हो जाता है.

जिन लोगों की जन्‍मतारीख 7, 16 या 25 हो उनका मूलांक 7 होता है. मूलांक 7 के स्‍वामी केतु ग्रह हैं. मूलांक 7 के लोग ईमानदार, धर्म-अध्‍यात्‍म में रुचि रखने वाले होते हैं. वे अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार भी रहते हैं और खासे रोमांटिक मिजाज वाले भी होते हैं लेकिन प्‍यार इनके नसीब में नहीं होता. आमतौर पर ये प्‍यार में गच्‍चा खा जाते हैं. इनके लिए अपने पार्टनर को समझना और उसके साथ कम्‍पेटिब्लिटी बिठा पाना बहुत मुश्किल होता है. जिससे इनकी लव लाइफ और मैरिड लाइफ अच्‍छी नहीं रहती.

मूलांक 4 और मूलांक 7 की कम्‍पेटिबिलिटी

कमाल की बात यह है कि अंक शास्‍त्र के अनुसार मूलांक 4 और मूलांक 7 के जातक एक-दूसरे के लिए अच्‍छे पार्टनर साबित होते हैं.