शादी के बहाने से यहां बार-बार बेची जाती हैं बेटियां, पति के साथ में दूसरे मर्द भी आकर बनाते हैं संबंध..!

नई दिल्ली। देश में महिलाओं की स्थिति किसी से छुपी हुई नहीं है। आज भी भारत के कई राज्यों में संस्कृति, परंपरा या गरीबी के कारण बेटियों को बेचने की खबर आती है। ऐसे ही बिहार के सीमांचल यानी पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया जिले के ग्रामीण हिस्सों में शादी के बहाने लड़कियों को बेच दिया जाता है। इतना ही नहीं उसके बाद जब वो ससुराल जाती हैं तो उन्हें फिर से बेच दिया जाता है।

ब्राइड ट्रैफिकिंग के मामले आम

रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में ब्राइड ट्रैफिकिंग के मामले आम है। खासकर सीमांचल क्षेत्र में गरीबी, प्राकृतिक आपदा और लड़की की शादी से जुड़े खर्चों की वजह से उन्हें बेच दिया जाता है। दलाल मां-बाप को पता भी नहीं चलने देते हैं कि शादी करके उनकी बेटी कहां गई, किस हाल में रह रही हैं। कई लड़कियों का कहना है कि झूठ बोलकर उनकी शादी करा दी गई। जब वो ससुराल गईं तो पता चला कि लड़का कुछ करता ही नहीं है। ससुराल जाने के बाद उनके साथ मारपीट हुई। यहां तक कि पति दूसरे मर्दों के साथ सोने के लिए भी कहता है।

झूठी शादी के नाम पर मानव तस्करी

ये सिर्फ एक लड़की के साथ नहीं होता है बल्कि गरीब परिवार से आने वाली कई लड़कियां इस दलदल में फंसी हुई है। कई लड़कियों का कहना है कि उनके मां-बाप नहीं थे तो पड़ोसियों ने ही सौदा कर दिया। पति के घर गई तो कहता था कि तुम्हें दूसरे मर्दों के साथ भी सोना है। अगर नहीं जाती थी सोने तो बहुत मारता था, सिगरेट से दाग देता था। धमकी देता था कि तुम्हें बेचकर किसी और लड़की से शादी कर देंगे। कई ऐसी लड़कियां भी मिलीं, जो बार-बार बेची गई है। उन्हें मायके और फिर ससुराल से भी बेच दिया गया है। स्टेट बैंक आफ इंडिया के इकोरैप नाम के पब्लिकेशन में दिया हुआ है कि बिहार में देह व्यापार, मानव अंग और झूठी शादी के नाम पर मानव तस्करी होती है।