
ईद पर चांद नवाब की रिपोर्टिंग वाली वीडियो के बिना सोशल मीडिया बहुत ही सूना लगता है। ईद हो और सोशल मीडिया पर चांद नवाब की रिपोर्टिंग वाला वीडियो ना दिखे ऐसा हो ही नहीं सकता। पाकिस्तान के रिपोर्टर चांद नवाब जी ने अपनी रिपोर्टिंग से इतिहास रच दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका वीडियो पाकिस्तान की पत्रकारिता को हमेशा के लिए अमर कर दिया। ईद पर उनकी रिपोर्टिंग के वीडियो को हाल में ही पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री माहिरा खान ने रिक्रिएट किया है। उन्होंने इस मजेदार वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। जिसे देखने के बाद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
माहिरा खान बनीं चांद नवाब
वीडियो में माहिरा खान लाल कलर का सलवार सूट पहने दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपने अंदर के चांद नवाब को दिखाया। जहां वे हाथ में माइक और चेहरे पर निराशा का भाव लिए दिखीं। वे वीडियो में पत्रकार चांद नवाब की एक्टिंग करती नजर आईं। हालांकि बैकग्राउंड में उन्होंने चांद नवाब के ही आवाज का इस्तेमाल किया है।
लोगों को पसंद आया माहिरा खान के अंदर का चांद नवाब
इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही माहिरा खान ने कैप्शन में लिखा, ‘ईद आने वाली है और ट्रेन स्टेशन पर शूट थी- ऐसे में चांद नवाब तो बनता है।’ वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, तमाम लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- ईद पर इससे बेहतरीन वीडियो इंटरनेट पर और कुछ नहीं हो सकती। दूसरे ने लिखा- 15 साल बाद भी यह वीडियो काफी प्रासंगिक है। तीसरे ने लिखा- अब क्या हम कंटेंट क्रिएटर्स अपनी जॉब छोड़ दें।
15 साल पहले वायरल हुआ था ये वीडियो
मालूम हो कि पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब का ईद वाला वीडियो साल 2008 में यूट्यूब पर अपलोड हुआ था। जो अपलोड होने के बाद रातोंरात वायरल हो गया और दुनिया ने पाकिस्तानी रिपोर्टर चांद नवाब को जाना। यह वीडियो कराची रेलवे स्टेशन पर ईद के मौके पर शूट किया गया था। उस वक्त चांद नवाब स्थानीय चैनल को बाईट दे रहे थे। जहां वे ईद के दौरान यात्रियों की भीड़ और उत्साह के बारे में रिपोर्टिंग कर रहे थे। वीडियो में चांद नवाब अपनी रिपोर्टिंग के दौरान बार-बार अटकते और परेशान होते दिख रहे थे क्योंकि स्टेशन पर भीड़ की वजह से आने-जाने वाले लोग उनके और कैमरे के बीच बार-बार आ जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया जो वीडियो के वायरल होने की वजह बन गई। अब हर साल ईद पर यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता है, और लोग इसे हंसी-मजाक के साथ अपने यार-दोस्तों को शेयर करते हैं।