
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ लोग पोस्ट करते ही रहते हैं। लोगों को जहां कुछ अलग या फिर अनोखा दिखता है, वो उसे रिकॉर्ड कर लेते हैं और फिर पोस्ट कर देते हैं। वहीं कुछ लोग मजेदार और फनी वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करते हैं तो कुछ लोग घूमते हुए अपना अलग-अलग व्लॉग बनाते हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं। इन्हीं सब में से कुछ सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया पर रेगुलर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तरह-तरह के वायरल वीडियो देखे ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक जगह पर गुलाब जामुन बेचने वाले ने ठेला लगा रखा है। वहां बोर्ड लगा हुआ है जिस पर लिखा है कि 20 रुपये के 4 मिलेंगे। विदेशी आदमी वहां जाता है तो एक आदमी उसे बोलता है कि 4 पीस के लिए 200 रुपये लगेंगे तो वह हैरान हो जाता है क्योंकि उसे हिंदी गिनती आती थी। वो दिखाता है कि यहां तुमने 20 के 4 लिखा हुआ है लेकिन गुलाब जामुन वाला मानता ही नहीं है और बोलता है कि वो खत्म हो गया। वो इसके बाद गुलाब जामुन खाता है और तारीफ करता है। वो फिर दूसरे लोगों से कीमत पूछता है तो वो 20 के ही 4 बोलते हैं मगर वो ऐसे पीछे पड़ जाता है कि उसे अंत में 4 गुलाब जामुन के लिए 200 रुपये देने पड़े।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर lukedamant नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘इंडिया में इस आदमी से दूर रहें।’ खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख 20 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरी तरफ से सॉरी सर। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई अपने देश के लिए मैं माफी मांगता हूं। तीसरे यूजर ने लिखा- मेरी तरह से सॉरी। एक अन्य यूजर ने लिखा- कर्मा लौट के आएगा, एक दिन ऐसा आएगा इसका धंधा बंद हो जाएगा।
-