बिहार के दरभंगा में 2 घंटे हिंदू नहीं खेलेंगे होली, मुस्लिम मेयर का फरमान नहीं रुकेगा जुमे का नमाज, मस्जिद में हाथ लगाया तो फिर…..!

पटना। बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा है कि रमजान में जुमे की नमाज तो नहीं रुकेगी और न वक़्त बदला जाएगा। हिंदू होली खेलने का समय बदल लें। 2 घंटे के लिए होली रोक दी जाए। मीडिया से बात करते हुए दरभंगा मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के समय तो किसी सूरत में नहीं बदला जायेगा, ऐसे में होली का समय बदल दिया जाए। 2 घंटे का ब्रेक लगा दो।

मस्जिद से दूर रहना

मेयर अंजुम आरा के बयान पर विवाद शुरू हो गया है। बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि यहाँ गजवा-ए-हिन्द नहीं चलेगा। मेयर ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व के होते हैं, ये लोग माहौल ख़राब करते हैं। इस वजह से 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज होगा तो होली पर ब्रेक लगा दीजिये। इस दौरान होली खेलने वाले लोग मस्जिद से भी दूर रहे। मेयर अंजुम आरा ने ये बातें जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद कही है।

क्या बोले दरभंगा DM

उन्होंने मीडिया से कहा कि जिला प्रशासन से भी उन्होंने अपनी बात कही है। अब देखना यह है कि आखिर जिला प्रशासन मेयर की बातों को किस रूप में देखते हैं। हालांकि राजनीति गर्माना तो तय है। इस मामले में दरभंगा DM राजीव रौशन ने कहा कि कई बार ऐसा हुआ है जब होली और रमजान साथ में मनाया गया है। कोई गड़बड़ी न हो इसलिए पुलिसबल पूरी तरह से मुस्तैद है।

 

आगे मत बढ़ना सबका काम तमाम कर दूंगा! हाईजैक ट्रेन छुड़ाने आई पाकिस्तानी आर्मी को बलोचों ने दी अंतिम चेतावनी, बोले तांडव मचा दूंगा

बीच रमजान कुकर्मों का फल भुगत रहा पाकिस्तान! 30 सैनिकों की कुर्बानी देकर मुक्त कराये 104 बंधक, अब मोदी के सामने नाक रगड़ेंगे शहबाज