Big Blow To Indian Team : भारतीय टीम को
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आगाज से पहले ही बड़ा झटका
लग गया है। टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से
सीरीज से बाहर हो गए हैं। बुमराह ऑस्ट्रेलिया टूर से ही इंजरी का शिकार थे
और अभी तक वो पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बीसीसीआई ने वरुण चक्रवर्ती के नाम का ऐलान
पहले ही कर दिया है।
दरअसल जसप्रीत बुमराह
की इंजरी को लेकर नया अपडेट आया है। खबर है कि रविवार की शाम को बुमराह
बेंगलुरु पहुंचे हैं और उनके वहां कम से कम तीन दिन रुकने की उम्मीद है।
BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में बुमराह के स्कैन कराए जाएंगे। इसके बाद
मेडिकल टीम उनकी कुछ और जांच कराएगी। सभी जांचों के पूरे होने के बाद
भारतीय चयनकर्ताओं को उनके बारे में अपडेट दिया जाएगा।
जसप्रीत बुमराह तीसरे वनडे मैच से हुए बाहर
जसप्रीत बुमराह को
चोटिल होने की वजह से ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो मैचों के लिए टीम में
शामिल नहीं किया गया था। बुमराह को केवल तीसरे वनडे मैच के लिए ही टीम
इंडिया में शामिल किया गया था। हालांकि अब वो इस तीसरे मैच में भी नहीं खेल
पाएंगे। इसके अलावा अगर उनकी स्कैन रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ निकलता तो फिर
इस बात की भी संभावना है कि वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो सकते हैं।
ऐसे में उनको लेकर काफी एहतियात बरता जा रहा है।
आपको बता दें कि
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। हालांकि
अभी भी टीमों के पास 12 फरवरी तक स्क्वाड में चेंज करने का विकल्प है। अगर
कोई भी टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहती है तो फिर वो इसमें चेंज कर
सकते हैं। बुमराह को लेकर भारतीय फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं कि वो समय पर
फिट हो जाएं। अगर वो बाहर होते हैं तो फिर उनकी भरपाई करना काफी मुश्किल
होगाष।