फटी स्वेटर, चोट का निशान…हिमाचल में हांफते हुए थाने पहुंची महिला, सुनाई ऐसी कहानी, खुद ही फंस गई!

Torn sweater, injury marks... a woman reached the police station in Himachal panting, narrated such a story that she got herself trapped!Torn sweater, injury marks... a woman reached the police station in Himachal panting, narrated such a story that she got herself trapped!
Torn sweater, injury marks… a woman reached the police station in Himachal panting, narrated such a story that she got herself trapped!

इस खबर को शेयर करें

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के शिमला में रविवार को एक अजीब वाक्या हुआ. यहां एक महिला फटी स्वेटर पहनकर हांफते हुए थाने पहुंची. उसके हाथ पर चोट का निशान था. उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ मारपीट की गई. दो अनजान लोग उसके घर में घुसे और उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया, लेकिन उसकी कहानी पर पुलिस को यकीन नहीं हुआ. दिनभर चली छानबीन के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए आखिरी में महिला खुद ही अपने बयानों में जा फंसी.

शादी वाले घर में महिला ने खुद पर चाकू से वार कर ऐसी कहानी बनाई की न्यू शिमला पुलिस थाना की टीम दिनभर मामले की जांच में उलझी रही. पुलिस से पूछताछ में महिला ने खुद राज उगला है की उस पर कोई हमला नहीं किया गया था और न ही घर में पानी पीने के बहाने कोई आया था. उसने खुद परिवार का ध्यान पाने के लिए यह सारी कहानी रची थी.

शिमला के झंझीड़ी के साथ लगते नेहरा गांव की 30 साल की महिला ने दावा किया था कि दिन दिहाड़े पानी पीने के बहाने उसके घर में दो लोग आए. जैसे ही वह पानी पीने के लिए मुड़ी तो उन्होंने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया. महिला के परिवार में आने वाले दिनों एक शादी भी है. पुलिस थाना न्यू शिमला में मामला दर्ज होने के बाद महिला को मेडिकल के लिए आईजीएसमी ले जाया गया. इसके बाद महिला थाने और न्यू शिमला थाने की टीम ने महिला से पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान महिला के बयान आपस में मेल नहीं खा रहे थे. बाजू के ऊपरी हिस्से में स्वेटर फटी हुई थी, जबकि चोट उससे काफी नीचे थी. वहीं मेडिकल में भी डाक्टरों को अंदेशा था कि चोट हमले से नहीं बल्कि खुद से की गई है. इसके बाद जब महिला से पूछताछ की गई तो उसने खुद कबूल किया कि उसने स्वयं यह यह कहानी रची. पुलिस के अनुसार कुछ दिनों में उसके घर में उसके देवर की शादी है. ऐसे में उसे लगा कि उसे परिवार का ध्यान नहीं मिल पा रहा है. इसलिए महिला ने यह कहानी रची है. वहीं पुलिस ने महिला के पति को आइजीएमसी के मनोविज्ञान विभाग में महिला का इलाज करवाने की सलाह दी है. उधर, न्यू बहराल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *