‘पापा! आज सर ने 15 थप्पड़ मारे’, हिमाचल में टीचर पर लगा नाबालिग छात्रा की पिटाई का आरोप, कान में आई सूजन

'Papa! Sir slapped me 15 times today', Himachal teacher accused of beating a minor student, her ear swelled'Papa! Sir slapped me 15 times today', Himachal teacher accused of beating a minor student, her ear swelled
‘Papa! Sir slapped me 15 times today’, Himachal teacher accused of beating a minor student, her ear swelled

इस खबर को शेयर करें

बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर जिले के राजकीय उच्च पाठशाला कल्लर में एक अध्यापक पर सातवीं कक्षा की छात्रा की पिटाई करने का आरोप लगा है। बच्ची के पिता का आरोप है कि पिटाई से बच्ची के कान में सूजन आ गई है। उन्होंने इस संबंध में चाइल्डलाइन में शिकायत दर्ज करवाई है। बच्ची के पिता ने शिकायत में कहा कि सोमवार शाम उनकी बेटी स्कूल से घर आई, तो कान में दर्द होने की बात कही। उसने बताया कि सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापक ने उसकी पिटाई की है।

कान पर 15 थप्पड़ मारने का आरोप
बच्ची ने आरोप लगाया कि अध्यापक ने उसके कान पर करीब 15 थप्पड़ मारे। वह बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरठीं ले गए। वहां डॉक्टर ने बताया कि उसके कान में सूजन आ गई है। वहीं, अध्यापक पर इससे पूर्व दो-तीन बार बच्चों की पिटाई करने का आरोप लगा था, जिसकी कार्रवाई स्कूल के रजिस्टर में दर्ज है। स्कूल प्रबंधन ने दोनों पक्षों में समझौता करवाया था।

स्कूल प्रशासन ने समझौते का किया प्रयास
स्कूल प्रशासन ने दोनों पक्षों में समझौता करवाने का प्रयास किया। हालांकि, बच्ची के अभिभावक समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। इस पर चाइल्डलाइन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। चाइल्डलाइन की पर्यवेक्षक रीना कुमारी व अनुपमा मंगलवार को स्कूल आईं। रीना व अनुपमा ने बताया कि बच्ची, उसके स्वजन व आरोपित अध्यापक के बयान लिए हैं। इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

‘नहीं की छात्रा की पिटाई’
वहीं, इस मामले में आरोपित शिक्षक का बयान भी सामने आया है। सामाजिक विज्ञान विषय के अध्यापक राकेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को बच्चों को टेस्ट था। उस दौरान कक्षा के सभी बच्चों को डांटा था लेकिन छात्रा की पिटाई नहीं की। हालांकि, स्वजनों की शिकायत के आधार पर चाइल्डलाइन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *