कूपन के सहारे अपनी जिंदगी जीता है ये अरबपति, कंजूसी का ‘बेताज बादशाह’ ये शख्स

कूपन के सहारे अपनी जिंदगी जीता है ये अरबपति, कंजूसी का 'बेताज बादशाह' ये शख्स

कूपन पर अपनी जिंदगी जीता है ये अरबपतिImage Credit source: Social Media

हर इंसान बचपन से ही कामयाब होने के सपने को देखता है, जिस कारण वो अपने जवानी के दिनों में कंजूसी करता है…ताकि जब उसके पास अच्छा-खासा पैसा बन जाए तो वो उसे दिल खोलकर खर्च कर सके. हालांकि कुछ लोग अलग होते हैं, जो अमीर होने के बाद भी अपने जीवन कंजूसी से बिताते हैं. ऐसे ही एक शख्स की कहानी इन दिनों चर्चा में आई है, जो अपनी अनोखी लाइफस्टाइल के कारण लोगों के बीच चर्चा में बना हुआ है.

हम बात कर रहे हैं कि 75 साल के जापानी बुजुर्ग हिरोटो किरितानी के बारे में, जिन्हें दुनिया ‘गॉड ऑफ फ्रीबीज’ के नाम से जानती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इनके पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन बावजूद इसके ये हर दिन कूपन और मुफ्त ऑफर्स का फायदा उठाते हैं और जीवन जीते हैं. किरितानी जापानी शतरंज जैसे खेल शोगी के पेशेवर खिलाड़ी थे. अपने करियर के शुरुआत में उन्होंने शेयर बाजार में सिक्योरिटीज फर्म में टीचर के तौर पर की. यही से उन्होंने ट्रेडिंग के गुण सीखे और 2024 तक उनकी संपत्ति बढ़कर 60 करोड़ येन (31.5 करोड़ रुपये) तक पहुंच दी.

कैसे कूपन पर अपनी जिंदगी जीते हैं किरितानी?

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि इतना पैसा होने के बावजूद कोई कंजूस कैसे हो सकता है तो आपको बता दें कि साल 2008 में स्टॉक मार्केट क्रैश होने के बाद इन्हें 20 करोड़ येन का नुकसान झेलना पड़ा. जिसके बाद किरितानी ने ठान लिया कि अब एक भी पैसा बेकार नहीं जाएगा. इसके लिए उन्होंने 000 से ज्यादा कंपनियों के शेयर खरीदकर उनके कूपन और शेयरहोल्डर परक्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया.

दरअसल जापान की कुछ कंपनियां अपने शेयरहोल्डरों को डिस्काउंट कूपन, मुफ्त प्रोडक्ट सैंपल, फ्री टिकट्स, गिफ्ट्स, बोनस, और कंपनी इवेंट्स में शामिल होने का मौका देती है. इससे कंपनी के निवेशकों की वफादारी बनाए रखने में मदद करते हैं. इसका फायदा उठाकर किरितानी सुबह-सुबह अपनी साइकिल उठाते हैं और मुफ्त खाना बटोरने में जुट जाते हैं, वो फ्री में जिम में एक्सरसाइज करते हैं और यहां तक कि फ्री मूवी टिकट्स के जरिए हर साल 140 फिल्में देखते हैं.

हैरानी की बात ये है कि उन्हें फिल्म देखने में कोई मजा नहीं आता बल्कि वो थिएटर की आरामदायक सीट्स पर सोने जाते हैं. किरितानी का ऐसा कहना है कि अब मेरे जीवन का उचित उद्देश्य ही कूपन इस्तेमाल करना बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी इस लाइफस्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *