

इस खबर को शेयर करें
चित्रकूट. चित्रकूट जनपद में चने की साग खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की हालत बिगड़ गई. तीन लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि चने का साग खाने के बाद उन्हें पागलपन और बेहोशी छाने लगी. मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर मोहल्ले का है जहां कल विमला देवी नाम की बुजुर्ग महिला अपने परिवार की अन्य महिलाओं के साथ अपने खेत से चने की भाजी तोड़कर लाई थी.
दोपहर में घर पर चने का साग बनाया. शाम तक एक ही परिवार के पांच सदस्यों के चने की साग खाने के बाद हालत बिगड़ गई. विमला देवी, मीना, बुधराज, राखी और नैना की हालत बिगड़ गई. पागलपन की हरकत करने लगे. कपड़े फाड़ने लगे. कुछ देर बाद उन्हें दिखना बंद हो गया. आनन-फानन में घर के अन्य सदस्यों ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. दो महिलाओं की ज्यादा हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी भी उनको चक्कर और सीने में दर्द जैसे समस्या बनी हुई. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.
तीन की हालत सही होने पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है. इस मामले में जिला अस्पताल के सीएमएस शैलेन्द्र सिंह का कहना है कि विमला और मीना नाम कि महिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया है कि चने का साग खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ी है जो बेहोशी और गले में जलन कि शिकायत है. उपचार किया जा रहा है. देख रेख में रखा गया है.