प्रेमी को पाने की थी आग, भाइयों ने पकड़े हाथ और पति ने काटी गर्दन, बाइक पर ले गए लाश

She was desperate to get her lover, her brothers held her hand and her husband cut her neck and took the body away on a bikeShe was desperate to get her lover, her brothers held her hand and her husband cut her neck and took the body away on a bike
She was desperate to get her lover, her brothers held her hand and her husband cut her neck and took the body away on a bike

इस खबर को शेयर करें

बिनौली । Murder in Extramarital Affair: सुमन का अपने प्रेमी के साथ रहने का फैसला अटल था और सुमन ने साफ शब्दों में स्वजन को कह दिया था कि वह नीरज के साथ ही रहेगी चाहे जो हो जाए। सुमन के फैसले को स्वजन ने उसके पति कृष्ण को बताया तो सबने उसकी हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला।
सुमन की हत्या का फैसला एकाएक लिया गया। बुधवार शाम जब घर पर इसी बात को लेकर कहासुनी हो रही थी और सभी सुमन को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह प्रेमी नीरज के साथ रहने के फैसले पर अडिग थी। घर पर सुमन का पति कृष्ण भी आया हुआ था।

यह विडियो भी देखें
सुमन के फैसले को लेकर घर में हंगामा खड़ा हो गया। इसी दौरान सुमन का भाई रोहित, चचेरा भाई अभिषेक, पड़ोसी राजीव, बहनोई जितेंद्र निवासी कुड़ाना और पति कृष्ण सुमन को पकड़कर उसके साथ मारपीट करते हुए घर की छत पर बने कमरे में खींचकर ले गए। इस दौरान भाई रोहित व अभिषेक ने सुमन को पकड़ लिया और पति ने घर पर ही रखे धारदार हथियार से सुमन का गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कमरे के फर्श पर खून फैल गया। आरोपितों ने सुमन के शव को ठिकाने लगाने के लिए योजना बनाई और बाइक पर उसके शव को लादकर दादरी मार्ग पर ले गए और गड्ढा खोदकर दबा दिया। सर्दी होने के कारण सड़क पर आवाजाही कम थी, इसलिए कोई रास्ते में देख भी नहीं सका। आरोपितों ने फर्श को पानी से धोकर साफ कर दिया।

बहनोई ने खोली जुबान, पड़ोसी ने ठिकाने लगवाया शव
लोगों से जानकारी मिलने के बाद नीरज ने पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस सुमन के घर पहुंची। वहां मौजूद सुमन के बहनोई जितेंद्र से पुलिस ने सुमन के बारे में जानकारी चाही तो वह इधर-उधर की बात कर पुलिस को बहकाता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बहनोई ने वारदात का सारा राज उगल दिया।

उसके बाद पुलिस ने आरोपित रोहित, कृष्ण, राजीव आदि को पकड़ा तो शव भी बरामद हो गया। उधर, यह भी सामने आया कि शव को ठिकाने लगाने में पड़ोसी राजीव ने भूमिका निभाई।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिरोही ने बताया कि गांव के चौकीदार इंतजार ने घटना की तहरीर दी है। इसके आधार पर सुमन के भाई रोहित, चचेरे भाई अभिषेक, बहनोई जितेंद्र, पड़ोसी राजीव व पति कृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभिषेक फरार है। आरोपितों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *