ल्युमिनस 6kW सोलर पैनल सिस्टम से जुड़ी जानकारी देखें, होगा फायदा

Luminous 6kW solar panel: ल्यूमिनस कंपनी को सोलर प्रोडक्ट में अच्छी क्वालिटी के लिए पहचान मिली है। किसी घर में 30 यूनिट बिजली की जरूरत को 6 किलोवाट के सोलर सिस्टम से पूरी कर सकते है।

ल्युमिनस 6kW सोलर पैनल सिस्टम से जुड़ी जानकारी देखें, होगा फायदा

ल्युमिनस 6kW सोलर पैनल सिस्टम

6kW का सोलर पैनल हर दँ 30 यूनिट बिजली बनाता है। ल्यूमिनस कंपनी का कोई भी इन्वर्टर 6kW के सोलर पैनलों को सपोर्ट नहीं दे सकता है। ऐसे में यहां पर 7.5kVA के इन्वर्टर को लेना पड़ेगा। इस सोलर इन्वर्टर में 7.5kW के सोलर पैनलों को कनेक्ट कर सकते हैं।

ल्युमिनस 6kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल

Luminous 6kW Polycrystalline Solar Panel

जिनके पास लिमिटेड बजट हो, तो वो 6kW के सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन तकनीक के सोलर पैनलों को यूज कर सकते हैं। पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनलों को अधिक जगह चाहिए होता है। और ये बारिश और हल्की धूप में कम पावर जनरेट करते हैं। 6kW के सोलर सिस्टम के लिए पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 1.80 लाख रुपए तक रहती है।

ल्युमिनस 6kW मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल

कम जगह पर सोलर सिस्टम को लगाने में मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनलों को लेना सही ऑप्शन है। मार्केट में ल्यूमिनस कंपनी के 500 वॉट कैपेसिटी तक के सोलर पैनल मिल रहे हैं। ऐसे आप 12 सोलर पैनलों को लेकर 6kW के सोलर सिस्टम को बना सकते हैं। मोनो पर्क हाफ प्रकार के सोलर पैनल से बादलों और सर्दी के सीजन में भी अच्छी पावर जनरेट करते हैं।

कुछ ज्यादा एफिशिएंसी में आने की वजह से इन पैनलों का खर्च अधिक रहता है। 6kW के मोनो पर्क हाफ कट सोलर पैनल की कीमत लगभग 2 लाख रुपए तक रहती है।

सोलर चार्ज कंट्रोलर/ PCU

यदि इन्वर्टर बैटरी सिस्टम में 6kW के सोलर पैनलों को लगाना चाहते हैं तो यहां पर मिनिमम 8 बैटरी के इन्वर्टर की जरूरत होती है। आप 6kW तक के सोलर पैनलों को इन्वर्टर से कनेक्ट सोलर चार्ज कंट्रोलर से जोड़कर लगा सकते हैं।

आशापावर HELIOS-60 सोलर MPPT चार्ज कंट्रोलर

AshaPower HELIOS-60 Solar MPPT Charge Controller

कंपनी का आशापावर HELIOS 60 सोलर चार्ज कंट्रोलर 6kW के सोलर सिस्टम के लिए सूटेबल रहता है। चूंकि इसमें MPPT तकनीक का यूज होता है, और कंट्रोलर का यूज 4 से 8 बैटरी के इन्वर्टर में हो सकता है। 1 बैटरी के सोलर सिस्टम में आप सिर्फ 4.2kW तक के सोलर पैनल को जोड़ सकते हैं।

6 बैटरी के साथ में 5.2kW तक के सोलर पैनलों को और 8 बैटरी के सिस्टम में 6.5kW तक के सोलर पैनलों को लगा सकते हैं। इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत करीबन 20 हजार रुपए तक रहती है।

अन्य खर्चे

सोलर सिस्टम में पैनलों का स्टैंड और वायर की भी जरूरत होती है, जोकि 30 हजार रुपए में आयेंगे। यहां अर्थिंग और लाइटनिंग अरेस्ट को यूज करने पर खर्च बढ़ेगा। ये अन्य उपकरण सिस्टम को सुरक्षा प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़े:- अडानी 3kW सोलर सिस्टम लगवाने में आएगा इतना खर्चा, यहाँ जानें

कुल खर्चा

  • ल्यूमिनस सोलर सिस्टम में आप सोलरवर्टर प्रो 7.5kVA प्रयोग कर सकते हैं, इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपए तक है।
  • इस इन्वर्टर में लगने वाली 8 बैटरी को लगाने में खर्चा लगभग 1.20 लाख रुपए तक हो सकता है।
  • सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए तक हो सकती है।
  • सिस्टम में स्टैंड और तारों का खर्च लगभग 30,000 रुपए पड़ेगा।
  • ल्यूमिनस 6 किलोवाट सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा लगभग 4.30 लाख रुपए तक हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *