New Gas Connection Price: नया गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, कंपनियों ने सिलेंडर पर बढ़ाई सिक्योरिटी

New Gas Connection Price: नया गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा, कंपनियों ने सिलेंडर पर बढ़ाई सिक्योरिटी

अगर आप नया गैस कनेक्शन लेने की सोच रहें है, तो अब गैस कनेक्शन लेना पहले से अधिक महंगा हो गया है, जिसके चलते आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे इसकी वजह ये है की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने नए सिलेंडरों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है, जिससे गैस कनेक्शन महंगा हो गया है।

आप आपको 14.2 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2200 रुपए देने होंगे, जबकि पहले इसी सिलेंडर के लिए 1450 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब आपको पहले से अधिक 750 रुपए और देने होंगे, हालाँकि सिक्योरिटी का पैसा रिफंडेबल होता है और जब कनेक्शन लौटाया जाता है, तो गैस कंपनियां इसे वापस कर देती है।

सरकार की तेल कंपनियों की और से कच्चे माल के मूल्यों में वृद्धि होने के कारण इस सिक्योरिटी में बढ़ोत्तरी की बात की गई है, एलपीजी की बड़ी मात्रा खासतौर से साऊदी अरब से आ रही है, LPG में लग रही ब्यूटेन और प्रोपोन गैस को भी बहार से मंगाना पड़ रहा है, इस कारण से गैस कंपनियां अपने खर्च की वसूली के लिए सिलेंडर की सिक्योरिटी को बढ़ा रही है।

LPG गैस कनेक्शन

भारत में गैस सिलेंडर की सप्लाई करने वाली कंपनियां इंडियन ऑयल, HPCL और BPCL इन तीनों कंपनियों ने जो पूरे भारत में गैस सिलेंडर की सप्लाई करती है, इनकी एजेंसियों से लोग घरेलू गैस सिलेंडर लेते है, कुछ महीनों पहले ही LPG के दामों में बहुत तेजी से वृद्धि की गई है, और अब धीरे-धीरे इसमें और भी वृद्धि देखी जा रही है, इसकी कीमत 1000 रुपए के आस-पास पहुंच गई है, गैस सिलेंडर की सिक्योरिटी में बड़ी वृद्धि की गई है।

कितना महंगा हुआ गैस कनेक्शन

नए रेट के मुताबिक 14.2 किलो के सिलेंडर के लिए अब 2200 रुपए की सिक्योरिटी देनी होगी, जबकि यह सिक्योरिटी पहले 1450 रुपए की होती थी, अब 5 किलो वाले सिलेंडर के लिए सिक्योरिटी 800 रुपए के बदले 1150 रुपए होगी, इसका मतलब है की लोगों को दो नए सिलेंडर लेने के लिए सिक्योरिटी के रुप में 4400 रुपए देने होंगे, अब गैस की सिक्योरिटी के साथ-साथ ग्राहकों को LPG गैस रेगुलेटर के लिए भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे, नई जानकारी के मुताबिक ग्राहकों को अब रेगुलेटर के लिए 250 रुपए का भुगतान करना होगा, जबकि पहले रेगुलेटर की कीमत 150 रुपए थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *