

इस खबर को शेयर करें
Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)
मुजफ्फरनगर। पिछले कई दिनों से शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शुक्रवार सुबह से समूचा शहर और हाईवे कोहरे में लिपटा मिला। बिना हेड लाइट वाहन चलाना मुश्किल हो गया। घरों व दुकानों पर लोग अंगीठी व हीटर जलाकर ठंड से अपना बचाव करने में लगे हुए हैं।
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खासकर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इस कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। घने कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है और गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं। शीतलहर लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी देखने को मिला है। रोडवेज बसों में भी सफर करना मुश्किल हो गया है। गुरुवार की तरह शुक्रावर को भी दोपहर 12 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए।