कोहरे से मुजफ्फरनगर हो गया स्लो, शीतलहर के चलते ठंड से कांप रहे लोग

Muzaffarnagar has become slow due to fog, people are shivering due to cold waveMuzaffarnagar has become slow due to fog, people are shivering due to cold wave
Muzaffarnagar has become slow due to fog, people are shivering due to cold wave

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। पिछले कई दिनों से शीतलहर से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शुक्रवार सुबह से समूचा शहर और हाईवे कोहरे में लिपटा मिला। बिना हेड लाइट वाहन चलाना मुश्किल हो गया। घरों व दुकानों पर लोग अंगीठी व हीटर जलाकर ठंड से अपना बचाव करने में लगे हुए हैं।

दिल्ली-देहरादून हाईवे पर खासकर घना कोहरा देखने को मिल रहा है। इस कारण दृश्यता काफी कम हो गई है। घने कोहरे का असर ट्रैफिक पर भी देखने को मिल रहा है और गाड़ियां सड़कों पर रेंग रही हैं। शीतलहर लगातार लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस बीच घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी देखने को मिला है। रोडवेज बसों में भी सफर करना मुश्किल हो गया है। गुरुवार की तरह शुक्रावर को भी दोपहर 12 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *