पर्यावरण बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर, सोने चांदी से रहते हैं लदे!

पर्यावरण बाबा के नाम से प्रसिद्ध हैं आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर, सोने चांदी से रहते हैं लदे!

Arun Giri MaharajImage Credit source: Facebook

Panch Dashnam Avahan Akhada Mahamandaleshwar Arun Giri Maharaj: प्रयागराग में 13 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़े धार्मिक उत्सव महाकुंभ लगने जा रहा है. इस महाकुंभ में श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा भी शामिल हो रहा है. आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर अरुण गिरी महाराज हैं. अरुण गिरी महाराज को श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर साल 2023 के मार्च में चुना गया था.

अरुण गिरी महराज पायलट बाबा के शिष्य

श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़े के रमता पंचों और संत समाज के सानिध्य में पूरे विधि-विधान से अरुण गिरी महाराज का आवाहन अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक किया गया था. हरिद्वार के भूपतवाला में एक समारोह में अरुण गिरी महाराज महामंडलेश्वर नियुक्त किए गए थे. अरुण गिरी महराज पायलट बाबा के शिष्य हैं.

पर्यावरण बाबा के नाम से भी प्रसिद्ध

अरुण गिरी महराज पर्यावरण बाबा के नाम से भी प्रसिद्ध हैं. अरुण गिरी महाराज ने अब तक एक करोड़ से भी अधिक पौधे लगाए हैं. अरुण गिरी महाराज लोगों को हमेशा पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम करते हैं. महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को वो 51 हजार फलदार पौधे बाटेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उनका मानना है कि पेड़ ही जीवन बचा सकते हैं.

पहनते हैं कीमती आभूषण

महाराज अपने पहनावे के कारण भी लोगों और अपने भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं. वो हमशे रत्न जड़े सोने के आभूषण पहने रहते हैं. उनके हाथ में हमेशा एक घड़ी होती है, जिसमें हीरा जड़ा होता है. वो अपनr उंगलियों में 10 तरह के रत्नों से युक्त अंगूठी पहनते हैं. वो हाथ में हमेशा चांदी का दंड लिए रहते हैं. साथ ही उनके हाथ में सोने के कड़े और बाजूबंद भी होते हैं.

अरुण गिरी महाराज को स्फटिक और क्रिस्टल के कीमती आभूषण भी बहुत प्रिय हैं. वो अपने शरीर पर जो भी आभूषण धारण करते हैं, उन सभी आभूषणों के महत्व अलग-अलग हैं. साथ ही उनकी भिन्न-भिन्न मान्यताएं हैं.

ये भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में इस शुभ मुहूर्त में करें पहला शाही स्नान, जानें सही समय और नियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *