अगले हफ्ते होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान, कब हो सकती है वोटिंग? सामने आई बड़ी अपडेट

Election dates will be announced next week, when can voting take place? Big update has come outElection dates will be announced next week, when can voting take place? Big update has come out
Election dates will be announced next week, when can voting take place? Big update has come out

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा अब अगले हफ्ते में कभी भी हो सकती है। वैसे जो जानकारी मिल रही है, उसमें छह या सात जनवरी को इसकी घोषणा हो सकती है। साथ ही चुनाव भी 12 फरवरी के आसपास कराए जा सकते है। चुनाव आयोग ने फिलहाल इसे लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को भी आयोग ने अपने आला अधिकारियों के साथ चुनावी तैयारियों को लेकर बैठक की है।

18 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं राजीव कुमार
माना जा रहा है कि छह जनवरी को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद आयोग कभी भी इसे घोषित कर सकता है। दिल्ली विधानसभा चुनाव को वैसे भी चुनाव आयोग 18 फरवरी से पहले खत्म करना चाहता है, क्योंकि 18 फरवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार सेवानिवृत्त भी हो रहे है।

विधानसभा का कार्यकाल फिलहाल 23 फरवरी तक का है
ऐसे में उनकी देखरेख में वह इस चुनाव को कराने की तैयारी में है। आयोग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फिलहाल 23 फरवरी तक का है, ऐसे में चुनाव को 18 फरवरी के बाद भी कराया जा सकता है, लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त की सेवानिवृत्ति को देखते हुए अब इसे 18 फरवरी से पहले कराया जाएगा।

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए होने वाले इस चुनाव को लेकर आयोग इसलिए भी जल्द कराने के पक्ष में है क्योंकि यहां का सियासी माहौल चुनाव की घोषणा से पहले से ही सज चुका है। आप और कांग्रेस पार्टी ने अपने अधिकांश प्रत्याशियों की भी घोषणा कर दी है।

भाजपा भी अगले एक-दो दिन में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। फिलहाल दिल्ली विधानसभा में चुनाव मुकाबला इन्हीं तीनों दलों के बीच है। इसके साथ ही दिल्ली की मतदाता सूची को लेकर भी पिछले दिनों सियासी तकरार देखने को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *