

इस खबर को शेयर करें
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दो महिलाओं की तस्वीर शेयर की गई है। कहा गया है कि ये दोनों महिलाएं मां-बेटी हैं। यह भी कहा गया कि मां-बेटी ने मिलकर एक लड़के के साथ एडल्ट वीडियो शूट किया है।
क्या है दावा?
एक्स हैंडल क्राइम्स रिपोर्ट इंडिया से महिलाओं की तस्वीर शेयर कर दावा किया गया है कि ये भारतीय हैं जिन्होंने मिलकर एडल्ट मूवी शूट की है। दावा है कि इन भारतीय मां-बेटी की एकसाथ बनाई मूवी वायरल हो गई है।
This Indian mother-daughter duo is breaking the internet for the alleged video shoot. pic.twitter.com/gqtwSnU4G2
— Crimes Reports India (@CrimesDigest) December 31, 2024
क्या है दावा?
हमने इस दावे की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि तस्वीर में दिख रहीं महिलाएं असल में मां और बेटी हैं। यह भी सच है कि दोनों ने साथ में एडल्ट वीडियो शूट किया है जिसकी काफी चर्चा है। लेकिन क्या ये भारतीय हैं? नहीं, ये अमेरिकी हैं। ये दोनों सोशल मीडिया स्टार हैं। मां का नाम डैनी स्विंग्स जबकि बेटी जेड टीन है। इन दोनों ने जिस लड़के के साथ एडल्ट वीडियो बनाया है, वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर निक यार्डी है। तीनों ने इस वीडियो को लेकर एक इंटरव्यू भी दिया है जो यूट्यूब पर उपलब्ध है।
इसी यूट्यूब पोस्ट के नीचे डिस्क्रिप्शन में तीनों के नाम दिए गए हैं।
हम इनके बारे में ज्यादा जानने के लिए इन तीनों के इंस्टाग्राम पेज गए तो वहां पता चला कि तीनों ही अमेरिकी हैं।