साइको है अरशद, मारता-पीटता था… पत्नी ने बताई मां और 4 बहनों के कातिल की असली सच्चाई?

साइको है अरशद, मारता-पीटता था... पत्नी ने बताई मां और 4 बहनों के कातिल की असली सच्चाई?

होटल में अपनी मां बहनों की हत्या करने वाला अरशद

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों के हत्यारे अरशद की करतूत जानकर पुलिस भी हैरान है. मामले की जांच करते हुए आगरा पहुंची लखनऊ पुलिस ने आरोपी की पत्नी से पूछताछ की. उसकी पत्नी ने बताया कि अरशद इंसान नहीं, एक साइको दरिंदा है. आए दिन वह मारपीट करता था और उसकी हरकतों के चलते ही वह उसे छोड़ कर अपने मायके आ गई थी. अरशद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका व्यवहार अपनी मां और बहनों के साथ भी ठीक नहीं था. लखनऊ पुलिस की टीम ने आगरा में अरशद के पड़ोसियों से भी पूछताछ की.

खासतौर पर पूछताछ में पुलिस ने उन लोगों को शामिल किया, जिनके नाम का जिक्र अरशद ने वारदात के तत्काल बाद बनाए वीडियो में किया है. हालांकि सभी पड़ोसियों ने अरशद को झूठा और उसके द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया. पड़ोसियों ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह अपना जुर्म छिपाने के लिए मनगढंत कहानी बना रहा है. पड़ोसियों ने उसके अपराध के लिए फांसी की मांग करते हुए कहा कि वह जब भी घर से बाहर जाता था तो अपनी मां और बहनों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा देता था.

12 दिन पहले हुआ था पड़ोसी से झगड़ा

पड़ोसियों ने बताया कि 12 दिन पहले अरशद ने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति से झगड़ा किया था. इसके बाद ही वह अपने पूरे परिवार को लेकर यहां से कहीं चला गया था. दो तीन दिन बाद खबर आई कि उसने लखनऊ में अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी है. पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने अरशद के घर का ताला खोल कर जांच पड़ताल की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी के घर से कुछ सैंपल भी लिए हैं. पुलिस के मुताबिक मुकदमे की चार्जशीट तैयार करने में इन सैंपल की जांच रिपोर्ट काम आएगी.

अरशद के पिता की तलाश में जुटी पुलिस

यदि जरूरी हुआ तो लखनऊ पुलिस अरशद को लेकर उसके घर भी आएगी. फिलहाल आरोपी अरशद पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ के बाद पुलिस उसके पिता की तलाश कर रही है. अरशद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अपनी मां और बहनों की हत्या उसने अपने पिता के साथ मिलकर की है. मूल रूप से बदायूं का रहने वाला अरशद अपने पिता और परिवार के साथ आगरा में रहता था और फेरी लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *