बहन से की छेड़छाड़ तो भाई ने लिया बदला, प्राइवेट पार्ट काट उतारा मौत के घाट

Brother took revenge on sister for molesting him, cut off her private part and killed her

इस खबर को शेयर करें

मध्यप्रदेश के रीवा से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. रीवा में एक भाई ने बहन से हुए छेड़छाड़ का बदला खौफनाक वारदात को अंजाम देकर लिया. आरोपी भाई ने छेड़छाड़ करने वाले शख्स के गुप्तांग काट दिए और चाकू से गला रेत कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस खौफनाक घटना के आरोपी का पता लगाने में पुलिस को आठ महीने लग गए. पुलिस ने अब खुलासा किया है कि हत्यारा मृतक के साथ काम करने वाला प्लंबर ही निकला है, जिसने अपने हेल्पर की चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी थी.

पुलिस ने बताया कि रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल को खैरा बस्ती के हीरालाल कोल का शव सांची पार्लर के पास सड़क किनारे मिला था. हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से हीरालाल कोल को मारा था. पोस्टमार्टम में पता चला कि हत्यारे ने हीरालाल कोल का ना केवल गला रेता था बल्कि गुप्तांग को भी काट दिया था जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की.

8 महीने बाद हुआ गिरफ्तार

पुलिस को 8 माह बाद सफलता हाथ लगी. पुलिस ने 19 साल के कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आखिरकार कृष्णा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. कृष्णा ने पुलिस को बताया कि हीरालाल कोल उसके साथ प्लंबर का काम करता था. ऐसे में एक दिन उसकी बहन उससे मिलने आई तो हीरालाल कोल ने उससे छेड़छाड़ की. इस वजह से उसने हीरालाल की हत्या करने की सोची. आरोपी कृष्णा ने बताया कि 20 अप्रैल को उसने हीरालाल कोल को शराब पिलाई और जब वह नशे में डूब गया तो चाकू मारकर हत्या कर दी इतना ही नहीं हत्या के बाद उसके गुप्तांग भी काट दिए थे.

आरोपी को भेज दिया गया है जेल

पुलिस ने बताया कि हीरालाल कोल कृष्णा का हेल्पर था काम के साथ एक साथ बैठकर दोनों शराब पीते थे बहन से छेड़छाड़ होने पर कृष्णा उससे रंजिश करने लगा और उसी के चलते उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद से पुलिस लगातार सुराग जुटा रही थी मुखबिर से 8 माह बाद आरोपी का राज पता लगा और आरोपी पुलिस के चंगुल में फंस गया. पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *