Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी और उपराज्यपाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गया है. एलजी कार्यालय ने बड़ा दावा करते हुए बताया कि 2016 से लेकर 2023 तक प्रदेश में अरविंद केजरीवाल ने 24 धार्मिक ढांचों को गिराने का आदेश दिया है. बात दें कि दिल्ली की सीएम ने एलजी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि दिल्ली में हिंदू और बौद्ध धर्म के ढांचों को उपराज्यपाल जे आदेश पर गिराया जा रहा है. इस मामले पर उपराज्यपाल के कार्यालय ने सभी आरोपों का खंडन किया है.