
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. हत्या के बाद बेटी के शव को बोरे में सजाकर घर के बाहर ऐसे बैठ गया जैसे सब्जी बेच रहा हो. घटना की जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पुलिस को बताया कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है. आरोपी पिता अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज था और इसीलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
मामला बहराइच जिले के लक्ष्मणपुर मटेही गांव का है। यहां एक 17 साल की लड़की की उसके पिता ने बैंक से बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद वह शव के पास बैठा रहा। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है.
हत्या के आरोपी नईम खान की 17 वर्षीय बेटी खुशबू का इसी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायबोझा निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पिता विरोध कर रहा था, लेकिन बेटी नहीं मानी. ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार को प्रेमी गांव पहुंचा। पिता ने प्रेमी को देखा तो वह भाग गया। इसके बाद पिता ने बेटी की हत्या कर दी और घर में रखे बांके से उसके कई टुकड़े कर दिये. हत्यारे पिता ने उसका सिर, हाथ, पैर और शरीर काट डाला.
बेटी का शव घर के बाहर रखा रहा बेटी के शव को कई टुकड़ों में काटने के बाद हत्यारे पिता ने घर के बाहर एक बोरी बिछाई और उसके ऊपर बेटी के अंगों को रख दिया. इसके बाद वह उन्हीं अंगों के पास बैठा रहा। सूचना मिलने पर सीओ हीरा लाल कनौजिया, थानाध्यक्ष राकेश पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है.