सर्दी से कांपा यूपी, दिन में भी रात जैसा नजारा, इस दिन से राहत की उम्मीद

Uttar Pradesh shivers due to cold, day looks like night, relief expected from this day
Uttar Pradesh shivers due to cold, day looks like night, relief expected from this day

इस खबर को शेयर करें

जब कामकाज के लिए बाहर निकलने का समय होता है, उस वक्त भी रात जैसी सर्दी। दिन का उजाला लेकिन बर्फीली हवा जैसे रास्ता रोक रही हो। यूपी के ज्यादातर जिलों में मंगलवार बेहद सर्द रहा। अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर, हरदोई, मेरठ में दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रह गया। मौसम विभाग के अनुसार साल का पहला दिन भी ज्यादातर जिलों में कंपाने वाला रहेगा। गुरुवार से राहत मिलने की उम्मीद है।

फिलवक्त सूबे का अधिकांश भाग कड़ाके की सर्दी झेल रहा है। शहर से ग्रामीण इलाकों तक भीषण सर्दी की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार सबसे सर्द दिन अलीगढ़ का रहा। यहां दिन का तापमान 13 और रात का 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मेरठ सर्दी के मामले में दूसरे स्थान पर रहा जहां दिन में तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस से आगे नहीं बढ़ पाया।

रात में तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर सिटी में अधिकतम तापमान 14, न्यूनतम तापमान 11.2 जबकि हरदोई में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे सर्द रात बुलंदशहर में दर्ज की गई जहां तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा। दूसरे नम्बर पर फतेहगढ़ रहा जहां तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार सूबे के कुछ जिलों में बुधवार को शीत लहर की स्थिति हो सकती है। साथ ही कुछ जिलों में मध्यम से घना कोहरा होने का पूर्वानुमान है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार पहाड़ों में ताजा बर्फबारी हुई है। उस ओर से आ रही पछुआ बेहद सर्द है जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *