भाभी पर बिगड़ी देवर की नीयत, भतीजे को दी ऐसी सजा की देखकर दंग रह गई पुलिस

Brother-in-law's intentions towards his sister-in-law got spoilt, he gave such a punishment to his nephew that the police was stunned
Brother-in-law’s intentions towards his sister-in-law got spoilt, he gave such a punishment to his nephew that the police was stunned

इस खबर को शेयर करें

Lakhimpur Kheri Murder: लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के इंद्रपुरी वार्ड के रहने वाले कौशल निषाद के दो साल के बेटे हिमांशु की निर्मम हत्या हुई। हिमांशु की हत्या उसके चाचा अनिल ने की। अनिल हिमांशु को टॉफ़ी देने के बहाने खेत में ले गया और बांके से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वो धारधार हहियार को लेकर थाने भी गया।

पुलिस ने क्या कहा ?
निंघासन क्षेत्र की सीओ डीएसपी महक शर्मा ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को अनिल निषाद ने अपने भतीजे हिमांशु की बांके से हत्या कर दी। बच्चे का शव चुरटांडा के जंगल में बरामद कर लिया गया है। पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या के बाद भाई फ़ोन पर बताया
बहुत देर तक जब हिमांशु नहीं मिला तो उसके पिता कौशल निषाद ने हिमांशु को ढूंढना शुरू कर दिया। इसी बीच कौशल निषाद के भाई अनिल निषाद का फोन आया कि अपने बच्चे को ढूंढना बंद करो अब वो इस दुनिया में नहीं है।

आखिर अनिल ने क्यों की हत्या
दरअसल, नशे की लत में धुत्त अनिल अपनी भाभी (मृतक बच्चे हिमांशु की मां और कौशल निषाद पत्नी) पर गलत नजर रखता था। जब हिमांशु की मां ने अनिल का विरोध किया तो उसी समय उसने कहा था कि इसका परिणाम सही नहीं होगा।

घटना से फैली सनसनी
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आम जनमानस में दुख के साथ-साथ अनिल के प्रति गुस्सा व्याप्त है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए हत्यारोपी अनिल को जेल भेज दिया है। सभी के मन में बस यही सवाल है कि आखिर अनिल ने बच्चे को क्यों मारा ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *