ओह तेरी की! चावल का झोला अमेरिका बना Tote Bag, इस ट्रेंड को देख हिल गए देसी लोग

ओह तेरी की! चावल का झोला अमेरिका बना Tote Bag, इस ट्रेंड को देख हिल गए देसी लोग

झोला बना हैंडबैग

शॉपिंग करना लड़कियों को काफी पसंद होता है. कपड़े हो या ज्वेलरी या फिर फुटवियर. इन चीजों को लेकर लड़कियों के अंदर एक अलग लेवल का क्रेज देखने को मिलता है. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ऐसा क्यों होता है तो हम आपको बता दें कि ऐसा इसलिए क्योंकि इन्हें लोग आपके स्टेटस से जोड़कर देखते हैं. जिस कारण बाजार में बैग्स का इतना ज्यादा हाइप देखने को मिलता है. लेकिन अमेरिका में फिलहाल महिलाएं जो ट्रेंड फॉलो कर रही हैं उसके बारे में जानकर यकीनन आप दंग रह जाएंगे.

वायरल हो रहा ये वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है, जहां एक महिला ने बासमती चावल की थैली का टोट बैग बना लिया है. मजे की बात तो ये है कि महिला ने रॉयल बासमती राइस की थैली का टोट बैग बड़े ही कैजुअल तरीके से कैरी कर रखा है. जिसे देख लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला का नाम अमांडा है और इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर किया है. जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि रॉयल ब्रांड की थैली है, जिसे महिला ने टोंट बैग बना लिया है और वो खरीदारी करते नजर आ रही है. वीडियो में महिला कहती नजर आ रही है कि मेरी इंडिया की फ्रेंड्स, सभी लड़कियां जो भी लुई वितॉन और माइकल कोर्स, कोच, केड स्पेड बैग्स जैसे महंगे कीमत वाले बैग खरीदना चाहती है. उन्हें ये वीडियो देखने की जरूरत है. किसने सोचा था कि बासमती चावल की थैली अमेरिका में ट्रेंड करेगी. भारतीय लड़कियां इसे अपनाते हैं चले अपनी बोरी और चैक्स पर गर्व करते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट रकर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई कुछ भी कहो ये बैग तो हम लोग फ्री में पा सकते हैं.’ वहीं दूसरे ने इस वीडियो को देखने के बाद लिखा कि इसे हम लोग अगर इस्तेमाल करना शुरू कर दे तो पति और बॉयफ्रेंड अपने काफी पैसे बचा सकते हैं.’वैसे अमेरिका में चल रहा ये ट्रेंड आपको कैसा लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *