ट्रेन की सीट फाड़ते हुए लड़के ने बनाई रील, Video देख लोगों का खौल गया खून, बोले- सख्त एक्शन ले सरकार

ट्रेन की सीट फाड़ते हुए लड़के ने बनाई रील, Video देख लोगों का खौल गया खून, बोले- सख्त एक्शन ले सरकार

लड़के ने ट्रेन में की तोड़फोड़Image Credit source: X/@MrSinha_

चलती ट्रेन से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखकर नेटिजन्स का खून खौल उठा है. इसमें एक युवक को ट्रेन के कोच में सीट कवर को फाड़ते और फिर खिड़की से उसे बाहर फेंकते हुए देखा जा सकता है. ट्रेन में तोड़फोड़ मचाने के दौरान युवक के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ देखी जा सकती है. ऐसा लगता है कि यह सबकुछ रील बनाने के इरादे से किया जा रहा है. हालांकि, इंटरनेट पर वीडियो के सामने आते ही लोग भड़क गए और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में आप ट्रेन के एक खाली जनरल कोच में युवक को सीट कवर फाड़ते हुए देख सकते हैं. आप देखेंगे कि किसी तरह से युवक सीट को तहस-नहस कर रहा है. इसके बाद सीट पर लगे लोहे को निकालकर खिड़की से फेंक देता है. यह सब करके युवक काफी खुश हो रहा है, लेकिन वीडियो देखने वाले अधिकांश लोगों का खून खौल उठा है.

रील के लिए फाड़ दी ट्रेन की सीट

एक्स हैंडल @MrSinha_ से वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, अब यही बंदा किसी भी यूट्यूबर से बात करते हुए सरकार को गाली देते हुए दावा करेगा कि रेलवे खराब स्थिति में है. हालांकि, यह वीडियो कब और कहां रिकॉर्ड किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं है. खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 13 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. नेटिजन्स रेलवे की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वाले इस युवक के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की डिमांड कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, इसे ढूंढकर पकड़ा जाए और नुकसान की भरपाई करवाई जाए, तभी सुधरेंगे. दूसरे यूजर का कहना है, ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानेंगे. इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसे तो सजा मिलनी ही चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *