मुजफ्फरनगर के एसएसपी समेत 52 आईपीएस अफ़सरों का हुआ प्रमोशन

52 IPS officers including SSP of Muzaffarnagar were promoted
52 IPS officers including SSP of Muzaffarnagar were promoted

इस खबर को शेयर करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के 52 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया है। जिनमें मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों के एसएसपी भी शामिल है।

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया गया है। अगले कुछ दिनों में उनकी नई तैनाती जारी कर दी जाएगी। तब मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में नए एसएसपी की नियुक्तियां की जाएंगी।

प्रदेश सरकार ने 52 आईपीएस अफसरों को नए साल का तोहफा दिया है। जिनमें 1992 बैच के आईपीएस अफसरों को डीजी पद पर पदोन्नत किया गया है। जबकि 2000 बैच के अफसरों को ए़डीजी, 2007 के 9 आईपीएस अफसरों को आईजी, 2011 बैच के 25 आईपीएस अफसरों को एसएसपी से डीआईजी बनाया गया है।

गौतमबुद्धनगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह को भी एडीजी बनाया गया है, इसके अलावा दिपेश जुनेजा, प्रशांत कुमार द्वितीय व नीलाब्जा चौधरी को भी एडीजी बना दिया गया है। इसी प्रकार अमित पाठक, जोगेन्द्र कुमार, रवि शंकर छवि, विनोद कुमार सिंह, भारती सिंह, विपिन मिश्रा, राकेश प्रकाश, योगेश सिंह, गीता सिंह, दीपिका तिवारी, नितिन तिवारी व प्रतिभा अम्बेडकर आईजी बन गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *