Himachal Se - – (india’s biggest mall): वैसे तो देशभर में कई बड़े-बड़े मॉल हैं, समय के साथ-साथ देश में मॉल कल्चर भी बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport) के पास स्थित एरोसिटी में भारत का सबसे बड़ा मॉल बनने जा रहा है, जो किसी एयरपोर्ट (Biggest Mall in delhi)के आसपास के सबसे बड़े शहर में रूप में दिखेगा। यह मॉल 28 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में बनाया जाना है। इस मॉल के बनने के बाद यहां पर और भी कई आधुनिक सुविधाएं लोगों को सुलभ हो सकेंगी।
इस मॉल की ये होंगी खूबियां-
इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के पास बनने वाले इस सबसे बड़े शॉपिंग मॉल (Aerocity biggest mall) के तैयार होने के बाद इसके ग्लोबल बिजनेस सेंटर को 65 लाख स्कवायर फीट तक और बड़ा कर दिया जाएगा। जिससे ऑफिस, दुकानों, फूड कोर्ट और एक बड़े शॉपिंग मॉल के लिए कुल मिलाकर किराये पर देने के लिए 1.8 करोड़ स्कवायर फीट में निर्माण किया जाएगा। ये सब पब्लिक प्लेस के अलावा होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि आने वाले दो सालों में ही लगभग वर्ष 2027 तक इंदिरा गाधी एयरपोर्ट(delhi igi airport) के पास देश का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल बनकर तैयार हो जाएगा। यह देश का पहला एयरोट्रोपोलिस मॉल भी होगा। उम्मीद है कि यह एयरोट्रोपोलिस (countrys 1st aerotropolis) अगले 5 साल में 8 गुना ज्यादा बड़ा हो जाएगा।
दूसरे फेज में इतने डॉलर का होगा निवेश-
यह मॉल 2029 तक 2 चरणों में एक करोड़ वर्ग फीट से भी ज्यादा (name of biggest mall) एरिया में बढ़ जाएगा। कुछ खास अपडेट्स के अनुसार बता दें कि दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) ने एयरोसिटी बनाने की बोली लगाई थी, लेकिन एक रियल्टी कंपनी ने इस जमीन को अपने नाम करा लिया था। अभी एयरोसिटी की लीज उसी कंपनी के पास है और ये लीज उतने ही समय के लिए है जितना समय DIAL को हवाई अड्डा बनाने और चलाने की लीज मिली हुई है।
फिलहाल में तो एयरपोर्ट की जमीन का मालिकाना हक सरकार के पास है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दूसरे और तीसरे चरण में कुल 2.5 अरब डॉलर का निवेश (biggest mall 2024) किया जाएगा। इस पर लगने वाला इतना पैसा लोन के जरिये और शेयर बाजार से एकत्रित किया जाएगा।
अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का भी है प्लान –
दूसरे चरण में एयरोसिटी में वर्ल्डमार्क (Aerocity Worldmark) 4, 5, 6 और 7 बनेंगे, जिनमें कुल 35 लाख स्क्वायर फीट की जगह होगी। इन जगहों को दुकानों और ऑफिसों को किराये पर देने के लिए दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 8,000 से ज्यादा गाड़ियों के लिए अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का भी प्लान है। सुविधाओं की बात करें तो फिलहाल एयरोसिटी (Aerocity mall ka size kitna hai) में कई बड़े होटल बना दिए गए हैं, जिनमें JW मैरियट, एकोर ग्रुप और रोजेट में 5000 कमरे हैं। जैसे ही इसका दूसरे चरण का काम पूरा होता है, वैसे ही होटलों की संख्या बढ़कर 16 हो जाएगी और कमरों की संख्या भी दोगुने के करीब हो जाएगी।
इतने करोड़ है इस डील की कीमत
इस मॉल के पहले चरण में कई होटल आदि बनाए गए हैं। इसके पहले चरण में दुनिया की कई बड़ी कंपनियां शामिल हुई हैं, जिनमें एयरबस, EY, अमीरात और पेरनोड रिकार्ड आदि शामिल हैं। एक निवेश कंपनी ब्रुकफील्ड ने 2 साल पहले निवेश से 4 कॉमर्शियल प्रॉपर्टी में से 51 प्रतिशत हिस्सा खरीदने का फैसला किया। इन संपत्तियों में एयरोसिटी वर्ल्डमार्क (Aerocity mall me facilities) फेज-1 भी शामिल है। डील की कीमत की बात करें तो इस पूरी डील की कीमत तकरीबन 5,000 करोड़ रुपये के आसपास लगाई थी। इसके तीसरे चरण में एयरोसिटी को 40 लाख वर्ग फीट का कमर्शियल(kha bnega delhi ka sabse bada mall) ऑफिस स्पेस मिलेगा। जोकि ऑफिस एरिया महीपालपुर और टर्मिनल 2 और 3 को जोड़ने वाली उत्तरी पहुंच मार्ग के पास से होकर जाएगा।
2025 में शुरू होगा अगले चरण का काम
इस बारे में एक कंपनी का कहना है कि हम अगले चरण पर 2025 में काम शुरू करेंगे और 2029 तक इसे पूरा करेंगे। इस जगह पर खुदरा स्थान वाले कार्यालय होंगे और इस पूरी जगह को साइकिल ट्रैक और वॉकवे से जोड़ा जाएगा। यह तब तक ऐसा ही रहेगा जब तक एयरोसिटी पूरी तरह से विकसित नहीं हो जाएगी। अगले साल इस पर काम शुरू हो जाएगा और कहा जा रहा है कि इसमें 2 मिलियन करीब लोग काम करेंगे और साल में कम से कम 30 मिलियन लोग यहां पर शॉपिंग आदि के लिए आएंगे।