Namo Bharat Train: चंद मिनटों में पूरा होगा गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक का सफर, चेक करें रूट

Himachal Se - – (Namo Bharat Train) गाजियाबाद से नोएडा के जेवर एयरपोर्ट तक ट्रेन सेवा के लिए केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर ली है। इस ट्रेन सेवा से गाजियाबाद (Ghaziabad) से एयरपोर्ट तक पहुंचने का समय बहुत कम होगा। रेल कॉरिडोर 72.44 किलोमीटर का होगा और इसकी लागत 20,637 करोड़ रुपये होगी। इस ट्रेन सेवा का संचालन कब शुरू होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन प्रोजेक्ट रिपोर्ट (project report) को मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास भेजा गया है।

जल्द मिल सकती है मंजूरी-

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (National Capital Region Transport Corporation), केंद्र सरकार और दूसरी एजेंसियों के अधिकारी इसको लेकर पहले ही बातचीत कर चुके हैं। जिसको देखते हुए सूत्रों का कहना है कि DPR को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। यह रेल कॉरिडोर 72.44 किलोमीटर लंबा होगा, जो गाजियाबाद और जेवर एयरपोर्ट (jewar airport) के लिए इसे बनाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, इसमें कुल 11 स्टेशन होंगे। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 20,637 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।

जाम से मिलेगी निजात-

नमो भारत ट्रेन प्रोजेक्ट (Namo Bharat Train Project) के बनने से केवल एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों को ही नहीं बल्कि दूसरी जगह जाने वाले लोगों को भी आसानी हो जाएगी। इसके जरिए लोग बिना जाम में फंसे एक शहर से दूसरे शहर भी कम समय में पहुंच सकते हैं। इसमें जिन स्टेशनों को जोड़ा जाएगा उसमें सेक्टर 71, नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, ग्रेटर नोएडा में टेक जोन 4, बिसरख शामिल होंगे। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 2, डेल्टा 1, अल्फा 1, परी चौक, यमुना एक्सप्रेसवे और नोएडा स्टेशन जुड़ेंगे।

कब तक पूरा हो जाएगा एयरपोर्ट का काम?

जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का निर्माण 1334 एकड़ में किया जा रहा है, जिसका काम 2025 तक पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है। अभी ट्रायल फ्लाइट (trial flight) उड़ाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक इसका काम पूरा कर लिया जाएगा। वहीं, 2025 अप्रैल से इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) शुरू कर दी जाएंगी और 25 घरेलू उड़ाने भी शुरू कर दी जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *