Himachal Se - (RBI Safest Bank list) : आज के समय ज्यादातर लोग अपनी मेहनत की कमाई बैंकों में जमा करते हैं ताकि समय पर यह पैसा काम आ जाए। कभी-कभी होता ऐसा भी होता है कि बैंक ही डूब जाता है। ऐसे में बैंक ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में कहा जाता है कि लोगों को अपना पैसा जमा करने से पहले देखना चाहिए कि सामने वाला बैंक सुरक्षित (Safest Bank) है या फिर नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सूची जारी की है। रिजर्व बैंक की इस लिस्ट में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के नाम शामिल किए गए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक को देश की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी माना (Safest Bank Of India) गया है। यह इनके आकार और प्रयोक के आधार पर है। डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक (DSIBs) के रूप में इन बैंकों को मान्यता मिली है। इन तीन बैंकों को ही देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित बैंक बोला जा रहा है। हम इस बात से समझ सकते हैं कि इन तीन बैंकों की विफलता देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर डाल देगी। इस प्रकार की सिचुएशन ना आए इसलिए सरकार इन बैंकों को सुरक्षित रखने को प्राथमिकता देती है।
डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट सिस्टम (D-SIBs) के बारे में जानें
डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट 13 नवंबर को जारी की गई थी। इसमें पिछले साल की तरह RBI ने SBI, HDFC और ICICI बैंकों को डोमेस्टिक सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट बैंक का दर्जा दिया है। अब सवाल उठता है कि ये डी सिब्स क्या है, तो हम बताते हैं कि इस लिस्ट (Safe Bank List) में शामिल बैंकों को घरेलू सिस्टम के लिए सबसे जरूरी माना गया है। इसके साथ ही ये बैंक देश के सबसे सुरक्षित बैंकों (Safe banks in India) में माने जाते हैं। इससे हम समझ सकते हैं अगर ये बैंक डूबे तो इससे देश की पूरी अर्थव्यवस्था पर भारी असर हो सकता है। अगर ऐसी स्थिति हुई तो सरकार (Government of India) खुद इन्हें बचाने के लिए आगे आएगी।
जानिए पूरा प्रोसेस, कैसे सिलेक्ट होते हैं बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) डी-सिब्स बैंकों की लिस्ट (three safe banks in India) तैयार करता है। यह लिस्ट 31 मार्च 2024 तक मिले आंकड़ों के हिसाब से बनी है। घरेलू सिस्टम के लिए कुछ बैंक जरूरी बताए जाते हैं। इन बैंकों को एडीशनल कॉमन इक्विटी टियर-1 मेंटेन करना होता है। इन बैंको को अपने बकेट के लिहाज से ज्यादा कॉमन इक्विटी टियर 1 (CET1) को बनाकर रखना होता है। इस रकम से संकटों से निपटा जा सकता है।
जानिए कब शुरू हुआ था D-SIBs सिस्टम
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहली बार घरेलू सिस्टम के लिए लिस्ट लाने का फैसला 10 साल पहले लिया था। 2014 में ये फैसला लिया गया था, जिसमें लिस्ट लाई जाती है। शुरुआत में 2015 में SBI को इस लिस्ट में रखा गया। इसके बाद ICICI बैंक का नंबर 2016 में आया। 2017 में HDFC बैंक को भी इस लिस्ट (Safe Bank List) में जगल मिल गई।
अपने धन को रखें सुरक्षित
हर कोई मेहनत से जमा पूंजी जोड़ता है। अपने खुन पसीने की कमाई को हमें सुरक्षित रखना होता है। इसके लिए हम लिस्ट में दिए गए तीन बैंकों को कुछ हद तक सुरक्षित (Money Safe in Bank) मान सकते हैं। हमें बैंक में जमा पूंजी रखने से पहले सभी नियमों का अध्यन कर लेना चाहिए।
हम में से बहुत से लोग अपने मेहनत की कमाई बैंकों में जमा करते हैं ताकि समय पर यह पैसा काम आएगा. कभी-कभी होता ऐसा है कि बैंक ही डूब जाता है. ऐसे में जमाकर्ता की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में कहा जाता है कि लोगों को अपना पैसा जमा करने से पहले देखना चाहिए कि सामने वाला बैंक सुरक्षित है या नहीं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इसी साल की शुरूआत में डोमेस्टिक सिस्टमिकली इम्पॉर्टेंट बैंक (Domestic Systemically Important Banks/D-SIBs) 2022 के नाम से एक सूची जारी की है यानी कि घरेलू सिस्टम के लिए अहम बैंक हैं. इस लिस्ट में देश के सबसे सुरक्षित बैंकों के नाम शामिल किए गए है।