Railway – कई ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, अब प्रयागराज तक ही जाएगी आगरा कैंट-बनारस वंदेभारत

Himachal Se - – बनारस मंडल के झुंसी-प्रवारगराज रामबाग सेक्शन में लाइन के दोहरीकरण का काम होने की वजह से रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त, शॉर्ट टर्मिनेट और मार्ग परिवर्तन का निर्णय लिया है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव के अनुसार, आगरा कैंट-बनारस वंदेभारत एक्सप्रेस (Agra Cantt-Banaras Vande Bharat Express) 9 से 11 दिसंबर तक केवल प्रयागराज तक ही चलेगी। वहीं, बनारस-आगरा कैंट वंदेभारत एक्सप्रेस भी इसी अवधि में केवल प्रयागराज तक पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त, उधना-दानापुर एक्सप्रेस (10 दिसंबर), दानापुर-उधना एक्सप्रेस (11 दिसंबर), उधना-बनारस एक्सप्रेस (10 दिसंबर) और बनारस-उधना एक्सप्रेस (11 दिसंबर) भी निरस्त रहेंगी।

 बदले गए रुट भी-

अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस (Ahmedabad-Patna Express) 8 दिसंबर (आज) को अपने मार्ग में बदलाव करते हुए मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी- मिर्जापुर- पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से होकर गुजरेगी। इसी प्रकार, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस (Patna-Ahmedabad Express) 10 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी और मानिकपुर के मार्ग से चलेगी। ये परिवर्तन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से किए गए हैं, ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके। (railway new updates)

महाकुंभः ट्रेनों और स्टेशनों पर विशेष सतर्कता-
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन की अध्यक्षता में शनिवार को डीआरएम (DRM) कार्यालय में एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में सहायक सुरक्षा आयुक्त के साथ-साथ आगरा और मथुरा स्थित आरपीएफ के सभी प्रभारी निरीक्षक और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। अनुभव जैन ने आरपीएफ को रेल और यात्री संपत्ति की सुरक्षा के लिए सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए। (Railway new guidelines)

उन्होंने अवैध वेंडिंग, टिकट दलाली, चैन पुलिंग और महिला तथा विकलांग कोचों में अवैध यात्रा करने वालों के खिलाफ ठोस रणनीति तैयार करने की बात की। खासकर महिला यात्रियों और बच्चों के प्रति अपराध रोकने के लिए तत्पर रहने को कहा गया। 2025 के महाकुंभ के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *