Delhi Metro – केंद सरकार का दिल्ली वासियों को बड़ा तोहफा, अब यहां भी रफ्तार भरेगी मेट्रो, इस कॉरिडोर में हाेंगे 21 स्टेशन

Himachal Se - – Delhi Metros Phase 4: दिल्ली के नरेला और आस-पास के इलाकों के लिए एक अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दिल्ली मेट्रो के फेज-IV प्रोजेक्ट के तहत रिठाला-नरेला-नाथपुर कॉरिडोर (Rithala-Narela-Nathpur Corridor) को मंजूरी दी है। यह कॉरिडोर 26.463 किलोमीटर लंबा होगा, जो दिल्ली को हरियाणा के साथ और बेहतर तरीके से जोड़ेगा।

प्रेस रिलीज के अनुसार, इस कॉरिडोर (Corridor) के निर्माण में चार साल का समय लगेगा और इसकी अनुमानित लागत 6,230 करोड़ रुपये होगी। इस परियोजना को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (DMRC) द्वारा लागू किया जाएगा, जो भारत सरकार और दिल्ली सरकार की 50:50 स्पेशल पर्पस व्हीकल (SPV) का हिस्सा है। यह विकास नरेला क्षेत्र के परिवहन को बेहतर बनाएगा। (Delhi Metro Rail Corporation Limited Update)

इस कॉरिडोर में 21 स्टेशन होंगे-

यह कॉरिडोर वर्तमान में ऑपरेटिंग शहीद स्थल (न्यू बस अड्डा) – रिठाला (रेड लाइन) कॉरिडोर का विस्तार होगा। यह लाइन उत्तर पश्चिमी दिल्ली के नरेला, बवाना और रोहिणी जैसे इलाकों में कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी। इस पूरे कॉरिडोर में कुल 21 स्टेशन होंगे और सभी स्टेशन एलिवेटेड (elevated) होंगे। इस प्रोजेक्ट (project) के पूरा होने पर रिठाला-नरेला-नाथपुर कॉरिडोर, शहीद स्थल को भी जोड़ेगा।

रिठाल, रोहिणी सेक्टर समेत ये होंगे स्टेशन-

इस रूट पर आने वाले स्टेशन होंगे- रिठाला, रोहिणी सेक्टर 25, रोहिणी सेक्टर 26, रोहिणी सेक्टर 31, रोहिणी सेक्टर 32, रोहिणी सेक्टर 36, बारवाला, रोहिणी सेक्टर 35, रोहिणी सेक्टर 34, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 3,4, बवाना औद्योगिक क्षेत्र – 1 सेक्टर 1,2, बवाना जे.जे. कॉलोनी, सनोठ, न्यू सनोठ, डिपो स्टेशन, भोरगढ़ गाँव, अनाज मंडी नरेला, नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नरेला, नरेला सेक्टर 5, कुंडली और नाथपुर।

85 केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खुलेंगे-

केंद्रीय कैबिनेट (Central Cabinet) ने 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, यह निर्णय नई शिक्षा नीति के तहत पीएम श्री स्कूलों की स्थापना के लिए लिया गया है। सभी नए केंद्रीय और नवोदय विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के रूप में नामित किया जाएगा, जिससे ये अन्य विद्यालयों के लिए एक आदर्श मॉडल प्रस्तुत कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *