7th Pay Commission : कर्मचारियों और पेंशनर्स पर बरसेगा पैसा, डीए में हुई 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी

Himachal Se - – (DA Hike) हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों और सेवानिवृत्त पेंशनर्स (retired pensioners) की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों की तर्ज पर, छठे वेतन आयोग से लाभान्वित कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 7 प्रतिशत बढ़ाकर 246 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले यह 239 प्रतिशत था। इसी प्रकार, पांचवे वेतन आयोग (5th pay commission) के अनुसार वेतन पा रहे कर्मचारियों (employees) और पेंशनर्स का डीए 12 प्रतिशत बढ़ोतरी के बाद 455 प्रतिशत हो गया है, जो पहले 443 प्रतिशत था। (7th Pay Commission latest news)

अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश-

केंद्र सरकार ने 15 नवंबर को पांचवें और छठे वेतन आयोग के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने की घोषणा की। इसके बाद, हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA Hike) के आदेश जारी किए हैं। यह बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2024 से लागू होगा। इसके तहत, जुलाई से अक्टूबर तक के चार महीने का एरियर जनवरी में मिलने वाले वेतन और पेंशन के साथ दिया जाएगा। वहीं, नवंबर के वेतन और पेंशन में बढ़ा हुआ डीए भी शामिल होगा। 

हरियाणा में सातवां वेतन आयोग लागू-

हरियाणा में सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) लागू है, लेकिन कई कर्मचारी और पेंशनर्स अभी भी पांचवें और छठे वेतन आयोग के अनुसार वेतन और पेंशन प्राप्त कर रहे हैं। वर्तमान में, लगभग तीन लाख कर्मचारी (employees latest updates) और दो लाख 60 हजार पेंशनर्स सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे हैं। इनका महंगाई भत्ता पहले 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53 प्रतिशत किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *