Breaking News

ट्रेनी लेडी IPS को करता था ट्रैस, 25 दिन से कर रहा था पीछा, सामने आई चौंकाने वाली वजह..

After Sanjay Singh, will the path for bail of Kejriwal-Sisodia be cleared? The answer is hidden in this comment of SC

ग्वालियर. अवैध खनन के लिए कुख्यात ग्वालियर चंबल अंचल में खनन माफिया के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब इस काले धंधे से जुड़े लोग आईपीएस अफसरों की भी निगरानी करने लगे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब ग्वालियर में खनन माफिया से जुड़े एक युवक को पुलिस ने दबोचा, जो कि एक प्रशिक्षु लेडी आईपीएस अफसर की लगातार लोकेशन ट्रेस करके खनन माफिया तक पहुंचाता था. आरोपी कार से पिछले 25 दिनों से महिला अफसर का पीछा कर रहा था. जब ट्रेनी आईपीएस अनु बेनीवाल को उस पर संदेह हुआ तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

दरअसल भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल ग्वालियर के बिजौली में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ होकर ट्रेनिंग कर रहीं है. बीती रात रुटीन चैकिंग पर निकली थीं. थाने से बाहर निकलते ही उन्हें सफेद रंग की कार दिखी. यह कार बीते कई दिनों से उन्हें अपने आसपास नजर आ रही थी. उन्होंने एक आरक्षक को कार ड्राइवर को बुलाने भेजा तो वह आने की जगह आरक्षक से ही उलझ गया. तब तक और पुलिस वाले दौड़कर पहुंचे और उसे दबोचकर थाने ले आए. पकड़े गए संदिग्ध युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम आमिर खान है. खनन माफिया ने उसे धंधे में बाधा बन रही प्रशिक्षु आईपीएस बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस कर उसे मिनिट टू मिनिट ग्रुप में शेयर करने का काम सौंपा गया था. हर लोकेशन शेयर करने के बदले उसे पैसा मिलते थे. आरोपी जिस कार से पीछा करता था, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया, ‘प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल ग्वालियर के बिजौली थाना में पदस्थ हैं. बिजौली थाना क्षेत्र में जो अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर उनकी नजर है. सूचना मिली थी उनकी गाड़ी का लगातार पीछा किया जा रहा है. और उनकी लोकेशन शेयर की जा रही है. चेक किया गया तो आरोपी पुलिस कॉन्स्टेबल से ही भिड़ गया. केस दर्ज किया गया है. उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी कार भी जब्त कर ली गई है. उसके मोबाइल फोन की जांच कराई जा रही है. आरोपी मूलत: अवैध उत्खनन के जो ट्रक निकलते हैं, उनके ड्राइवरों को सूचित करता था कि कहां पर पुलिस का मूवमेंट है और कहां पर नहीं है.’

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close