Breaking News

छोटे बच्चों के भी रेगुलर नाखून काटना है बेहद जरुरी, आइए जाने क्यों…!

 

आखिर क्यों के नाखूनों को क्यों रेगुलर चेक करते रहना चाहिए? और क्यों इनकी कटिंग जरुरी है. जानते हैं.

नाखूनों से ही गंदगी पेट में जाती है (Cut Kids Nails Regularly)

बच्चे बार-बार मुंह में हाथ डालते हैं. नाखूनों को भी चबाते हैं. कई बार इनमें फंसे बैक्टीरिया पेट में जाते हैं और बच्चों को बीमार कर देते हैं. इसलिए कहा जाता है कि नियमित रूप से बच्चों के नाखुन काटें, गंदगी को पेट में जाने से रोकें. अगर, नाखूनों को समय पर नहीं काटा जाता है तो गंदगी पेट में जाती है और फिर पेट में दर्द और कीड़े होने की समस्या बढ़ सकती है. 

दस्त,पेटदर्द आम समस्या है

लंबे नाखूनों में बैक्टीरिया और वायरस जमा हो सकते हैं, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन का कारण बनते हैं. बैक्टीरिया बच्चों के मुंह में चले जाते हैं, तो वे दस्त और पेट से जुड़ी समस्याओं से परेशान होते हैं. यह आम समस्या है. इसमें घबराएं नहीं. सही डॉक्टर की सलाह लें. बच्चों की देखभाल करें.इसे भी जरूर पढ़ें -

नाखूनों के कारण इंफेक्शन होने से कैसे रोकें?

  • फंगल इंफेक्शन को रोकने के लिए बच्चे के नाखूनों को ड्राई रखें. नाखूनों के कारण बच्चों में फैलने वाले इंफेक्शन के संकेतों पर नजर बनाकर रखें. 
  • बच्चों को वायरल इंफेक्शन से बचाने और पेट से जुड़ी समस्याएं होने के लिए नाखूनों के हाइजीन को बरकरार रखना और समय-समय पर काटना जरूरी है.

0 Comments

Advertisement

Type and hit Enter to search

Close