इन 4 गंदी आदतों की वजह से माता लक्ष्मी हो जाती है नाराज, समय रहते हो जाए सावधान, वरना घर में आ जाएगी कंगाली

घर में सुख समृद्धि के साथ साथ माता लक्ष्मी यानी की धन की देवी की कृपा किसे नहीं चाहिये। कई लोग देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये अनेकों उपाय जैसे दान-पुण्य, पूजा पाठ, यज्ञ आदि करवाते हैं, लेकिन बावजूद इस सब के भूलवश हमसे कुछ ऐसे काम हो जाते हैं, जो माता लक्ष्मी को रुष्ठ कर सकते हैं।

Maa Lakshmi Upay

अच्छी आदतों के साथ इंसान में बुरी आदतें भी होती हैं, जो उसके विनाश का कारण बनती हैं। हिंदु धर्म में हर कार्य का अपना महत्व बताया गया है चाहे वो खाने-पीने से संबंधित हो या फिर सोने से या कुछ और। ऐसे में अगर हम इन कार्यों को करते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं, तो माता लक्ष्मी अप्रसन्न हो जाती हैं और घर में आर्थिक समस्याएं नजर आने लगती हैं। आज के हमारे इस लेख में हम कुछ बुरी आदतों का उल्लेख करने वाले हैं, जिनकी वजह से घर में बरकत रुक जाती है।

1. देर तक सोना

कहा जाता है कि सूर्योदय से पहले उठने वाले व्यक्ति काफी खुशहाल रहते हैं, चाहे वो स्वास्थ्य हो या घर में बरकत। देर तक सोना माता लक्ष्मी को अप्रसन्न करता है। देवी लक्ष्मी वहीं वास करती हैं, जहां प्रातः परिवार के सदस्य उठ कर नहा धोकर भगवान का पूजा पाठ करें। जो लोग सुबह देर तक सोते रहते हैं, ऐसा माना जाता है कि उनका भाग्य भी सोया रहता है।

2. थाली में झूठा अन्न छोड़ना

दुनिया में कई सारे ऐसे लोग हैं, जो आज भी दो वक्त के खाने के लिये तरसते हैं। वहीं, कुछ लोग थाली में ही ढेर सारा काना झूठा छोड़ कर बर्बाद कर देते हैं। ऐसे लोगों से माता लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती। जो व्यक्ति अन्न का अनादर करता है, मां लक्ष्मी की कृपा उस पर कभी नहीं होती।

3. गाली गलौच करना

कई लोग अपने गुस्से की वजह से खुद से बड़े या परिवार के सदस्यों के ही साथ गाली गलौच करने लगते हैं, जिस वजह से घर में कलह उत्पन्न होता है। ऐसे लोगों के घरों में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता।

4. बड़ों का तिरस्कार

जिस घर में बच्चे अपने माता-पिता से बुरा व्यवहार करते हैं या उन पर अत्याचार करते हैं, उन पर भी मां लक्ष्मी अप्रसन्न रहती हैं। इस वजह से बच्चों को शुरू से ही अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, ताकि उसके अंदर हमेशा सकारात्मक चीजें आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *